मध्य प्रदेश : सिंगरौली में मिट्टी की खदान ढहने से दो नाबालिगों समेत तीन की मौत

मध्य प्रदेश: सिंगरौली में मिट्टी की खदान ढहने से दो नाबालिगों समेत तीन की मौत


सिंगरौली, 25 जनवरी। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जियावां पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुड़वार पुलिस चौकी इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मिट्टी का टीला ढहने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह हादसा उस समय हुआ, जब पांच महिलाएं एक अनौपचारिक मिट्टी की खदान में स्थानीय रूप से “छुई” के नाम से जानी जाने वाली सफेद मिट्टी निकालने गई थीं।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सभी पीड़ित पास के परसोहर और हरहा गांवों के निवासी थे। महिलाएं नरम सफेद मिट्टी की खुदाई कर रही थीं, जिसका उपयोग आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में घरेलू और पारंपरिक कार्यों के लिए किया जाता है। इसी दौरान खदान की अस्थिर दीवारें अचानक ढह गईं और देखते ही देखते पांचों महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गईं।

घटना के बाद महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल और स्थानीय बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन दम घुटने और दबने के कारण तीन की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान प्रीति सिंह (10 वर्ष), बसंती (16 वर्ष) और फूलमती यादव (50 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं, इस हादसे में घायल हुई दो महिलाओं कौशल्या सिंह (50 वर्ष) और सकमुनी सिंह (45 वर्ष) को गंभीर चोटों के साथ बाहर निकाला गया और इलाज के लिए देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उनकी निगरानी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं निजी और घरेलू उपयोग के लिए मिट्टी इकट्ठा करने गई थीं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह स्थल एक अनियमित या परित्यक्त खदान हो सकता है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही अनौपचारिक खनन गतिविधियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि घटना के समय वहां कोई और व्यक्ति मौजूद तो नहीं था।

घटना के बाद जिला प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक जांच और निगरानी अभियान शुरू करने की बात कही है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top