सरकार पर्यटन स्थलों का विकास करके रोजगार बढ़ा रही है: सीएम भगवंत मान

सरकार पर्यटन स्थलों का विकास करके रोजगार बढ़ा रही है: सीएम भगवंत मान


होशियारपुर, 25 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को सलेरन बांध पर पर्यावरण-अनुकूल झोपड़ियों का उद्घाटन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर्यटन स्थलों का विकास करके रोजगार बढ़ा रही है। पर्यावरण-पर्यटन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये झोपड़ियां बनाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि अमृतसर, पटियाला और चामरोद झील में फिल्म शूटिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग से भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि सलेरन बांध परियोजना हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों को टक्कर देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके 52 विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार किया है और अब उनसे प्रति माह 1 करोड़ रुपए का किराया प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सरकारी संपत्तियों को अपने मित्रों को नगण्य दामों पर बेच दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन संपत्तियों को पुनः प्राप्त कर लिया है।

बांध परियोजना का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आज हमने राज्य में पर्यटन ढांचे को और मजबूत करने के लिए सलेरन बांध पर्यावरण-पर्यटन परियोजना का उद्घाटन किया है। इससे पहले, चोहल बांध परियोजना सफलतापूर्वक चल रही है, और यह नई पहल पर्यटकों के लिए एक और आकर्षक गंतव्य प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की परिकल्पना 2.80 करोड़ रुपए की लागत से की गई है और इससे प्रति वर्ष 18 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करेगी, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

परियोजना के तहत निर्मित सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए 16,000 वर्ग फुट में फैला एक विशेष खेल का मैदान बनाया गया है, जिसमें मल्टी-प्ले स्टेशन और अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल हैं।

पर्यटकों के ठहरने के लिए चार इको हट बनाए गए हैं और 80 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सलेरन बांध के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिए एक विशाल एम्फीथिएटर विकसित किया गया है और उन्होंने कहा कि यह परियोजना पंजाब में पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं और इन्हें विश्व भर से पर्यटकों को आकर्षित करने वाले आदर्श पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top