केंद्र सरकार ने 3.37 लाख मीट्रिक टन अरहर की खरीद को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने 3.37 लाख मीट्रिक टन अरहर की खरीद को मंजूरी दी


नई दिल्ली, 25 जनवरी। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में पीएसएस पर 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद को मंजूरी दी है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को दी गई।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में बैठक कर महाराष्ट्र में तूर (अरहर) की 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद, जिसकी एमएसपी राशि लगभग 2696 करोड़ रुपए है, को मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत स्वीकृति दे दी है।

सरकार के द्वारा पीएसएस पर खरीदारी तब की जाती है, जब किसी फसल की कीमत एमएसपी से नीचे चली जाती है।

मंत्रालय ने बताया, बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने राज्य के विपणन (मार्केटिंग) मंत्री जयकुमार रावल के साथ खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने नेफेड, एन.सी.सी.एफ. और राज्य के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान चौहान ने कहा कि तूर की खरीद के इस निर्णय से केंद्र सरकार को बड़ा वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा, परंतु इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो। किसानों से सीधी खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ वास्तविक किसान तक पहुंच पाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नेफेड और एन.सी.सी.एफ. राज्य सरकार के समन्वय से खरीद प्रक्रिया संचालित करें, ताकि खरीद का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंच सके। आधुनिक तकनीक से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए श्री चौहान ने कहा कि आधुनिकतम और कारगर प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए किसानों के पंजीकरण की उचित व्यवस्थाएं की जाएं।

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकता होने पर खरीद केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और खरीद व्यवस्था पारदर्शी और प्रभावी रहे।

इस उच्चस्तरीय बैठक में महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल, केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top