मेरा लक्ष्य क्रिकेट का आनंद लेना और बेसिक्स पर वापस लौटना है: ईशान किशन

मेरा लक्ष्य क्रिकेट का आनंद लेना और बेसिक्स पर वापस लौटना है: ईशान किशन


गुवाहाटी, 25 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 76 रन की तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन का मुख्य लक्ष्य अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए 'बेसिक्स पर वापस लौटना और जो जरूरी है उस पर ध्यान देना' है।

करीब 2 साल बाहर रहने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में इस विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

ईशान ने रायपुर में खेले गए टी20 मैच में शानदार पारी खेलते हुए भारत को 7 विकेट से दमदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

तीसरे टी20 मैच से पहले जब ईशान से उनकी पिछली पारी को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा, "मैं बस उम्मीद कर रहा था कि अंदर जाऊं, शांत रहूं और हर गेंद को देखूं और जरूरी क्रिकेटिंग शॉट्स खेलूं।"

209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 6 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ईशान ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

ईशान ने कहा, "जब आप 209 जैसे टोटल का पीछा कर रहे होते हैं, तो पावरप्ले में जितने ज्यादा रन बना सकें, यह बहुत जरूरी होता है। लेकिन साथ ही, मेरी सोच थी कि शॉट्स खेलते हुए अपना विकेट गंवाने के बारे में न सोचूं, लेकिन साथ ही, मैं कुछ अच्छे शॉट्स खेल सकता हूं। मुझे लगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बीच में खेलना ज्यादा आसान था, जिस तरह से न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाजी कर रही थी। इसलिए मैंने सोचा कि बस उस जोन में जाकर जितने ज्यादा रन हो सकें, बनाऊं।"

27 वर्षीय खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापसी का मौका मिलने से पहले लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अपनी राज्य टीम, झारखंड के लिए घरेलू स्तर पर खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को खिताब जिताना भी शामिल है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।

ईशान किशन ने कहा, "मेरे मन में बस एक ही सवाल था, कि क्या मैं यह फिर से कर पाऊंगा या नहीं। अगर मैं इसे फिर से करता हूं, तो इससे मुझे और ज्यादा आत्मविश्वास मिलेगा। मुझे बस हर पल का आनंद लेना है। आप बस एक अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। मेरा पूरा मकसद बस क्रिकेट का लुत्फ उठाना और बेसिक्स पर वापस जाना, एक कदम पीछे हटना और मेरे लिए जो जरूरी है उस पर फोकस करना था।"

टीम में वापसी के दौरान अपनी भावनाओं और क्या उन्हें वापसी से पहले कोई दबाव महसूस हुआ, इस बारे में बात करते हुए किशन ने कहा, "सब कुछ देखने के बाद, सब कुछ से गुजरने के बाद, मुझे लगता है कि मुझमें ज्यादा बदलाव नहीं आता है। मैं ज्यादा खुश नहीं होता। मैं ज्यादा दुखी नहीं होता। वर्ल्ड कप आगे है और हमें वर्ल्ड कप में क्या करना है, यह ज्यादा जरूरी है। मैं बस यही सोच रहा था कि हम यह ट्रॉफी कैसे जीतेंगे और हमें खुद में और क्या सुधार करने की जरूरत है।"
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top