धर्मेंद्र देओल से लेकर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार, लिस्ट में 'अनुपमा' के बापूजी का नाम भी

धर्मेंद्र देओल से लेकर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार, लिस्ट में 'अनुपमा' के बापूजी का नाम भी


नई दिल्ली, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने 131 पद्म पुरस्कारों की लिस्ट घोषित कर दी है।

लिस्ट में राजनेताओं से लेकर खेल और हिंदी सिनेमा जगत के बड़े नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र देओल का भी नाम है, जिन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। सूची में टीवी और फिल्म अभिनेता सतीश शाह (मरणोपरांत) और अभिनेता आर. माधवन के नाम भी शामिल हैं।

पद्म पुरस्कारों की सूची में भारतीय वायलिन वादक डॉ. एन राजम का नाम भी शामिल है, जिन्हें पद्म विभूषण मिला। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संगीत की प्रोफेसर रही हैं। एन राजम ने संगीत के क्षेत्र में 50 साल तक अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, हिंदी सिनेमा की प्लेबैक सिंगर अल्का याग्निक को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 20 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्माता ममूटी, अभिनेता पीयूष पांडे (मरणोपरांत), और संस्कृत और कन्नड़ के लेखक और अनेक भाषाओं में कविता लिखने वाले आर. गणेश को भी पद्म भूषण मिला। वहीं, भारतीय थिएटर, टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी पर शानदार अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अनिल कुमार रस्तोगी को पद्म श्री के लिए चयनित किया गया है। अभिनेता 6 दशकों से लगातार कला के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।

इसके अलावा, टीवी सीरियल 'अनुपमा' में बापूजी का किरदार निभाने वाले अरविंद वैद्य, बिहार के एक प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक भरत सिंह भारती, प्रसिद्ध तारपा वादक भिकल्या लाडक्या धिंडा, बिहार के वरिष्ठ लोक कलाकार और नृत्य गुरु स्व. विश्व बंधु (मरणोपरांत), मुरादाबाद के प्रसिद्ध शिल्पगुरु चिरंजीलाल यादव, एक भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और नृत्य शिक्षिका दीपिका रेड्डी, प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता और निर्माता गड्डे राजेंद्र प्रसाद, और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार और भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती जोगी के नाम पद्म श्री की सूची में शामिल हैं।

सूची में भारतीय शास्त्रीय, भक्ति गायक और संगीतकार गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद, शास्त्रीय संगीत गायिका गायत्री बालासुब्रमण्यम और रंजनी बालासुब्रमण्यम, बंगाली एक्टर और डायरेक्टर हरि माधव मुखोपाध्याय (मरणोपरांत), भारतीय नृत्य शिक्षिका और मोहिनीअट्टम प्रशिक्षक विमला मेनन, पश्चिम बंगाल के बनारस घराने के भारतीय तबला वादक पंडित कुमार बोस, अभिनेता आर. माधवन, भारतीय अभिनेता, निर्माता, राजनीतिज्ञ मुरली मोहन, असम की भारतीय गायिका पोखिला लेकथेपी, बंगाली एक्टर और प्रोड्यूसर प्रोसेनजीत चटर्जी, टीवी और फिल्म अभिनेता सतीश शाह (मरणोपरांत), संतूर वादक तरुण भट्टाचार्य, प्रसिद्ध मृदंगम विदवान तिरुवरुर बक्तवत्सलम, और भारतीय शास्त्रीय गायिका तृप्ति मुखर्जी का नाम पद्म श्री की सूची में शामिल है।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,507
Messages
1,539
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top