मां काली की शक्ति से जीती थीं ममता बनर्जी : ममता कुलकर्णी

मां काली की शक्ति से जीती थीं ममता बनर्जी : ममता कुलकर्णी


प्रयागराज, 25 जनवरी। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी जीत को मां काली की शक्ति से जोड़ा है।

आईएएनएस से बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, ''पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन इसके बावजूद जीत भाजपा को नहीं मिली। यह जीत किसी इंसान की नहीं थी, बल्कि मां काली और महाकाली की शक्ति की जीत थी। ममता बनर्जी चुनाव नहीं जीती थीं, बल्कि उन्हें मां काली ने जिताया था।''

ममता कुलकर्णी ने कहा कि आने वाले चुनावों में क्या होगा, यह पूरी तरह भगवती की इच्छा पर निर्भर करता है।

ममता कुलकर्णी ने भाजपा को भी सलाह दी कि किसी भी चीज में हद से ज्यादा कठोर रवैया नहीं अपनाएं। संतुलन ही सबसे बड़ी ताकत है।

अपने बयान में ममता कुलकर्णी ने धर्म और भक्ति को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ''आजकल लोग कैमरे लेकर मंदिरों में घूमते हैं और इसे भक्ति समझते हैं, जबकि सच्ची भक्ति दिखावे से नहीं होती। मुझे करीब 25 साल हो चुके हैं और इस दौरान मैं किसी मंदिर में नहीं गईं। मैंने घर पर रहकर अपने गुरु के बताए रास्ते पर ध्यान और तप किया। अगर ध्यान में सच्ची शक्ति हो, तो भगवान को कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती, वह खुद आपके पास आ जाते हैं।''

ममता कुलकर्णी ने धर्म की परिभाषा को बेहद सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा, ''धर्म का मतलब सिर्फ पूजा-पाठ नहीं, बल्कि सत्य है। सत्य ही धर्म है और धर्म की कोई अलग भाषा या नियम नहीं होते। अगर कोई बात गलत है, तो वह गलत ही होगी, चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ी बात क्यों न हो। सही और गलत की पहचान ही असली धर्म है।''
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top