कोलकाता, 25 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की सियासत में बढ़ते तनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मजूमदार ने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस का डर अब खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
मजूमदार ने आरोप लगाया कि राजनीतिक घबराहट में तृणमूल कांग्रेस ने पूरे राज्य में असामाजिक तत्वों और आपराधिक गिरोहों को खुली छूट दे दी है। इनके जरिए भारतीय निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है और उन पर हमले किए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक संकेत हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चुनाव आयोग से जुड़े कर्मचारी पर हमले का एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता ने टीएमसी पर गंभीर सवाल खड़े किए।
सुकांत मजूमदार ने एक्स पोस्ट में लिखा, अपनी हताशा में तृणमूल कांग्रेस ने राज्यभर में असामाजिक तत्वों और आपराधिक गिरोहों को भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारियों को डराने-धमकाने और उन पर हमला करने के लिए उकसाया है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों से सामने आई परेशान करने वाली घटनाओं से स्पष्ट है कि तृणमूल कांग्रेस दहशत में है। इस डर ने पार्टी को एक खतरनाक और निम्न स्तर पर पहुंचा दिया है। एक संवैधानिक प्राधिकरण के लोगों को शारीरिक रूप से निशाना बनाना, इस गलत धारणा के तहत कि लोकतंत्र को डरा-धमकाकर और आतंक फैलाकर पटरी से उतारा जा सकता है, अराजकता की ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मजूमदार ने कहा कि हिंसा और आपराधिक धमकियों के माध्यम से लोकतंत्र को बंधक बनाने का कोई भी प्रयास संविधान और कानून के शासन के विरुद्ध है। पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक मूल्यों पर इस हमले का विरोध करेगी। संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और कानूनी प्रक्रियाओं की विजय जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, "पश्चिम बंगाल के लोग लोकतांत्रिक मूल्यों पर इस हमले का विरोध करेंगे।"