अंकिता लोखंडे ने दोस्तों के साथ मनाया 'हल्दी-कुमकुम' का जश्न, आरती सिंह भी आईं नजर

अंकिता लोखंडे ने दोस्तों के साथ मनाया 'हल्दी-कुमकुम' का जश्न, आरती सिंह भी आईं नजर


मुंबई, 24 जनवरी। टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को हमेशा एंटरटेन करती रहती हैं। उनके पोस्ट से फैंस काफी मजा लेते हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया।

दरअसल, अभिनेत्री ने मकर संक्रांति के दौरान हल्दी-कुमकुम आयोजन किया था। हल्दी-कुमकुम एक प्रमुख पारंपरिक उत्सव है। इसमें विवाहित महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर, तिल-गुड़ खिलाकर, और उपहार बांटकर सौभाग्य और समृद्धि की कामना करती हैं। यह उत्सव विशेषकर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में आपसी सौहार्द, नारी शक्ति, और पारंपरिक गीतों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

अभिनेत्री ने इस आयोजन का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। आयोजन में अंकिता ने सभी शादीशुदा दोस्तों को घर बुलाया था और इस खास मौके पर सबने साथ मिलकर खुशियां मनाईं। सबसे खास बात यह रही कि टीवी की मशहूर अभिनेत्री आरती सिंह भी इस आयोजन में शामिल हुईं। दोनों दोस्तों ने मिलकर हंसी-मजाक किया और त्योहार की खुशियां बांटीं।

अंकिता ने पोस्ट के साथ अपनी मां की सीख का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "मां कभी भी किसी त्योहार को खुशियों से भरपूर बनाने का मौका नहीं छोड़तीं। उनकी वजह से परिवार हर खुशी को मिलकर मनाते आए हैं। मैं वादा करती हूं कि इस परंपरा को आगे भी जारी रखूंगी। इस बार मकर संक्रांति मेरे लिए कुछ ज्यादा ही खास रही। दोस्तों और परिवार के साथ हल्दी-कुमकुम, ढेर सारी हंसी-मजाक, एक-दूसरे के साथ होने की खुशी और बहुत सारा अपनापन महसूस हुआ।"

अंकिता ने बताया कि उनकी मां ने यह भी तय किया कि उनके बेटे अद्वैत अपनी पहली मकर संक्रांति और 'बोरेलूट' का उत्सव मनाएं। बोरेलूट एक खूबसूरत परंपरा है, जिसमें बड़े-बुजुर्ग बच्चे को तोहफे, मिठाइयां, नए कपड़े और ढेर सारा प्यार देकर आशीर्वाद देते हैं। इस तरह त्योहार की शुरुआत बच्चे के लिए यादगार बन जाती है।

पोस्ट में अंकिता ने खुद को बहुत खुश, आभारी और प्यार से भरा हुआ बताया।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top