दिल्लीवालों के लिए खुला डीसीएचएफसी का नया कार्यालय, कम ब्याज दर पर मिलेगा होम लोन

दिल्लीवालों के लिए खुला डीसीएचएफसी का नया कार्यालय, कम ब्याज दर पर मिलेगा होम लोन


नई दिल्ली, 24 जनवरी। दिल्लीवासियों को किफायती, पारदर्शी और सरल आवास ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी क्रम में आज रोहिणी सेक्टर-16 में समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम लिमिटेड (डीसीएचएफसी) के नए कार्यालय का शुभारंभ किया।

इस नई शाखा के प्रारंभ होने से उत्तर-पश्चिम दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सीरी फोर्ट के बाद दिल्ली में डीसीएचएफसी का दूसरा कार्यालय है।

इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अलीपुर के निगम पार्षद योगेश राणा और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान सहकारी क्षेत्र की जमकर उपेक्षा की गई। अब दिल्ली सरकार की स्पष्ट प्राथमिकता है कि मध्यम वर्ग, निम्न आय वर्ग और सहकारी आवास समितियों से जुड़े लोगों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण उपलब्ध कराया जाए। इसी उद्देश्य से पहली बार दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम की नई शाखाएं शुरू की जा रही हैं। सहकारिता के माध्यम से आमजन के अपने घर के सपने को साकार करना दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोहिणी कार्यालय के सफल संचालन के साथ-साथ दिल्ली के अन्य उपयुक्त स्थानों पर भी डीसीएचएफसी की नई शाखाएं खोलने हेतु एक व्यावहारिक और चरणबद्ध योजना तैयार की जाए। साथ ही, अधिक से अधिक लोगों तक निगम की सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनसंपर्क को मजबूत करने और प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि डीसीएचएफसी को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा ताकि ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया सरल, समयबद्ध और पूर्णतः पारदर्शी हो सके।

कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने डीसीएचएफसी की नई शाखा खुलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जो वर्षों से कार्य कर रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश इसकी जानकारी आम जनता तक पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पाई। सस्ते और पारदर्शी आवास ऋण की यह सुविधा दिल्ली के हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए, क्योंकि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो।

उन्होंने कहा कि यह निगम मूल रूप से आवास ऋण के उद्देश्य से ही स्थापित किया गया था। वर्षों तक केवल एक ही शाखा संचालित होती रही, लेकिन आज रोहिणी में नई शाखा के खुलने के साथ उस सपने को नया विस्तार मिला है। यह बैंक आज लगभग 1600 करोड़ रुपये की क्षमता वाला एक मजबूत संस्थान बन चुका है और इसमें दिल्लीवासियों को व्यापक लाभ देने की पूरी संभावनाएं हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रोहिणी एक बड़ा हाउसिंग क्षेत्र है और आने वाले वर्षों में यहां तेजी से विकास होगा। 7.30 प्रतिशत जैसी कम ब्याज दर पर आवास ऋण देश में सबसे किफायती दरों में से एक है। इसका व्यापक और सही प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार की नीतिगत सुधारों और सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से दिल्ली के सभी क्षेत्रों पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में डीसीएचएफसी की नई शाखाएं खोली जाएंगी। हमारा लक्ष्य है कि यह निगम दिल्ली का सबसे सशक्त सहकारी वित्तीय संस्थान बने और सहकारिता के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को और मजबूत किया जाए।

कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसा कोई भी डीलर, आरडब्ल्यूए या हाउसिंग सेक्टर न रहे जिसकी टेबल पर इस बैंक का नाम न पहुंचे। को-ऑपरेटिव सेक्टर से जुड़े होने के कारण हाउसिंग सोसायटीज़ और आरडब्ल्यूए का पूरा डेटा उपलब्ध है और आने वाले समय में सभी आरडब्ल्यूए तथा संबंधित हितधारकों को सीधे आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एडवर्टाइजमेंट और जनसंपर्क के माध्यम से हर घर तक इसकी सूचना पहुंचेगी। सरकार इस बैंक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेगी और यह संस्थान जनमानस की सेवा करते हुए सस्ते ऋण उपलब्ध कराएगा, जिसका जनता को भरपूर लाभ मिलेगा।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top