नोएडा: मोबाइल स्नैचिंग गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, रेकी कर चुराते थे मोबाइल

नोएडा: मोबाइल स्नैचिंग गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, रेकी कर चुराते थे मोबाइल


नोएडा, 24 जनवरी। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग गैंग का खुलासा किया है।

पुलिस ने गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छिनैती का एक मोबाइल फोन, एक अवैध चाकू और 1200 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

थाना सेक्टर-24 पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-11 नोएडा के पास बसों की पार्किंग के आसपास दो युवक मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया।

पूछताछ और तलाशी के दौरान उनकी पहचान अंकित कुमार और हर्ष के रूप में हुई। वे दोनों मिलकर दिल्ली, नोएडा और एनसीआर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैकी करते थे। मौका मिलते ही वे राह चलते लोगों से मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान छीन लेते थे या चोरी कर लेते थे। चोरी और छिनैती से प्राप्त मोबाइल फोन को वे सस्ते दामों पर राह चलते व्यक्तियों को बेच देते थे। मोबाइल बेचकर मिलने वाली रकम को आपस में बराबर बांटकर अपने शौक पूरे करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला आरोपी अंकित कुमार है, जिसकी उम्र 19 वर्ष है। वह मूल रूप से महाराजगंज थाना क्षेत्र, जिला सिवान (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 स्थित राजवीर कॉलोनी में किराये पर रह रहा था।

दूसरा आरोपी हर्ष, उम्र करीब 20 वर्ष, मूल रूप से थाना बंगेल, जिला बक्सर (बिहार) का निवासी है और फिलहाल मयूर विहार फेस-3, जीडी कॉलोनी दिल्ली में रह रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 नोएडा में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top