शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का प्रोमो जारी, रिलीज डेट आई सामने

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का प्रोमो जारी, रिलीज डेट आई सामने


मुंबई, 24 जनवरी। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म 'किंग' का कई समय से इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो चुका है। शनिवार को मेकर्स ने 'किंग' की रिलीज डेट के साथ इसका प्रोमो भी जारी कर दिया।

अभिनेता शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का प्रोमो जारी किया है। उन्होंने लिखा, "किंग' 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में जोरदार धमाका करने के लिए तैयार है।" फैंस इस ऐलान के बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन अवतार में देखे जा सकते हैं। वे पूरी तरह से 'बैक इन किंग' मोड में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में खून-खराबे और हाई-वोल्टेज एक्शन से भरपूर सीन हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का वादा करते हैं। एक खास डायलॉग में शाहरुख कहते हैं, "डर नहीं, दहशत हूं।" यह लाइन सुनते ही फैंस में जोश भर गया।

फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले पठान में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुके हैं।

यह फिल्म शाहरुख खान की एक और मास एंटरटेनर होने की उम्मीद जगा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म में सुहाना भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, प्रोमो में उनकी कोई झलक देखने को नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी और राघव जुयाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले 'किंग' के जरिए दीपिका, शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद की तिगड़ी फिल्म 'पठान' के बाद फिर से एक्शन में वापसी कर रही है। अब देखना होगा कि ये तिगड़ी फिर से सिनेमाघरों में कैसा कमाल दिखाएगी।

इससे पहले अभिनेता शाहरुख अपने बेटे और निर्देशक आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे। हालांकि सीरीज में शाहरुख का कैमियो रोल था।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top