सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमों का पालन जरूरी: सीएम विष्णुदेव साय

सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी: सीएम विष्णुदेव साय


रायपुर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है और इसका मकसद लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। सरकार और पुलिस मिलकर ऐसे इसलिए अभियान चला रही हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।

सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि कुछ दिन पहले रायपुर के शांति सरोवर में एक बड़ा आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में रायपुर पुलिस की एक अभिनव पहल 'पुलिस मितान' के तहत करीब 4500 मितानों को तैयार किया गया। ये मितान सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल लोगों की मदद करेंगे और समय रहते उनकी जान बचाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद के शुरुआती कुछ मिनट बहुत अहम होते हैं और अगर सही समय पर मदद मिल जाए तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि आज ऐसे सभी लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने एक्सीडेंट के दौरान साहस दिखाते हुए दूसरों की जान बचाई। इसके अलावा, यूनिस और एस्कॉर्ट गाइड के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ऐसे चालक जिन्होंने अच्छा काम किया है और कभी सिग्नल नहीं तोड़ा है और अच्छे से गाड़ी चलाई है उन्हें भी सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर चिंता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर साल करीब 14 हजार सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लगभग 7 हजार लोगों की जान चली जाती है। वहीं, पूरे देश में हर साल करीब 1 लाख 80 हजार लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है। ये आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं और यही वजह है कि सड़क सुरक्षा माह के जरिए जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

सीएम ने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों को हल्के में न लें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधना न भूलें। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करना सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जागरूकता और सामूहिक प्रयास से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को सड़क सुरक्षा के मामले में एक सुरक्षित प्रदेश बनाया जाए।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top