जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से विदेश दौरों और प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए मांगा समय

जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से विदेश दौरों और प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए मांगा समय


भोपाल 24 जनवरी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर विदेशी दौरों के साथ निवेशों के परिणाम और प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए समय मांगा है। पटवारी द्वारा मुख्यमंत्री यादव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि निवेश परिणामों का विवरण, विदेश दौरों की उपलब्धियों की जानकारी एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर गंभीर चर्चा करना चाहता हूं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव अभी हाल ही में दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में हिस्सा लेकर लौटे हैं। इस दौरे पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने लिखा कि उम्मीद है आपने मध्य प्रदेश के लिए निवेश, रोजगार एवं औद्योगिक विस्तार को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, वे धरातल पर ठोस परिणामों के साथ पूरे होंगे। राज्य की जनता के पैसों से हुए सरकारी दौरों का परिणाम आंकड़ों और क्रियान्वयन के माध्यम से सामने आना चाहिए, ताकि जनता का भरोसा मजबूत हो और निवेशकों में भी पारदर्शिता का संदेश जाए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने अभी हाल में सामने आए मुख्य सचिव के एक बयान का हवाला देते हुए लिखा है कि प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा अफसर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा गया कि मध्य प्रदेश में कोई भी कलेक्टर बिना पैसे लिए काम नहीं करते। यह कथन भ्रष्टाचार की शिकायत के साथ, राज्य के प्रशासनिक ढांचे में भ्रष्टाचार के संस्थागत प्रवेश का पुख्ता प्रमाण है।

उन्‍होंने कहा यदि कलेक्टर ही पैसे लेकर काम करेंगे, तो आम नागरिक की शिकायत, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, अनुमतियां, भुगतान, ठेके, राहत कार्य, सबकुछ लेन-देन की व्यवस्था में फंस जाएगा।

पटवारी ने लिखा, "मैं यह पत्र केवल आलोचना के उद्देश्‍य से नहीं लिख रहा हूंं। मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की व्यवस्था बेहतर हो, जनता को न्याय मिले और प्रशासन में पारदर्शिता स्थापित हो। इन सभी विषयों पर चर्चा करना चाहता हूं ताकि करप्शन और कमीशन की महामारी रोकने के लिए मैं अपने सुझाव साझा कर सकूं।"
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top