नई दिल्ली, 24 जनवरी। अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह तक कम से कम 16 राज्यों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अमेरिका में इसकी वजह से उड़ान सेवा भी बाधित हुई है। तूफान से निपटने और तैयारी के लिए रिसोर्स जुटाने और बाकी चीजों के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
जिन राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है, उनमें डेलावेयर, मिसौरी, अर्कांसस, लुइसियाना, मिसिसिपी, टेनेसी, अलबामा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क, केंटकी, मैरीलैंड, न्यू जर्सी और कैंसस शामिल हैं।
इसके साथ ही हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकी मीडिया फ्लाइट अवेयर के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 2 बजे तक रविवार के लिए तय 5,100 से ज्यादा विमानें कैंसिल हो गई हैं। कैंसलेशन की संख्या बढ़ती जा रही है; शुक्रवार रात से अब तक लगभग 1,000 और विमानें कैंसिल हुई हैं।
विमान बुक करने वाली साइट का कहना है कि अब तक शनिवार की लगभग 3,200 उड़ानों को कैंसिल किया जा चुका है। इससे पहले ट्रंप सरकार के दौरान हुए सबसे लंबे शटडाउन के दौरान ऐसा हुआ था। पिछले साल 9 नवंबर को शटडाउन के पीक के दौरान एयरलाइनों ने 1,900 से ज्यादा विमानों को कैंसिल किया था।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा था, "मुझे रिकॉर्ड कोल्ड वेव और शीत तूफान के बारे में जानकारी दी गई है जो इस हफ्ते अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में आएगा। ट्रंप सरकार स्टेट और लोकल अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट कर रही है। एफईएमए जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षित रहें और गर्म रहें!"
व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगातार हालात की जानकारी दी जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रपति पूरे दिन अपडेट ले रहे हैं और सभी विभागों के साथ लगातार संपर्क में हैं। ट्रंप प्रशासन मिलकर हालात पर नजर रखे।"
वहीं, 28 फेमा अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीमें भी तुरंत तैनाती के लिए तैयार हैं। संभावित लंबे समय तक बिजली गुल रहने और सड़कों के बंद होने को देखते हुए फेमा ने दक्षिण और पूर्वी इलाकों में आपातकालीन सामान पहले से पहुंचा दिया है। इनमें 70 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट, 20 लाख लीटर से अधिक पानी, 6 लाख से ज्यादा कंबल और 300 से अधिक जनरेटर शामिल हैं।