मोदी के नेतृत्व पर जनता का भरोसा, तमिलनाडु में बदला राजनीतिक माहौल: मुरलीधर मोहोल

मोदी के नेतृत्व पर जनता का भरोसा, तमिलनाडु में बदला राजनीतिक माहौल: मुरलीधर मोहोल


पुणे, 24 जनवरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में पूरे देश में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुए हैं। चुनाव के समय विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति करते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक केवल विकास के मुद्दों पर ही बात करती है।

मुरलीधर मोहोल ने कहा कि देश की जनता भाजपा के विकास कार्यों से भली-भांति परिचित है और इसी कारण लगातार जनता का विश्वास पार्टी पर बना हुआ है। आज देश के अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकारें सत्ता में हैं। केवल चार–पांच राज्यों को छोड़ दिया जाए, तो पूरे देश में भाजपा की मजबूत उपस्थिति है। देश की जनता का विश्वास लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर कायम है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु में कहा था कि यदि राज्य का भविष्य सुरक्षित रखना है और देश की बागडोर मजबूत हाथों में देनी है तो भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को समर्थन देना आवश्यक है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को बार-बार नकारा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले यह आत्ममंथन करना चाहिए कि वह पहले कहां थी और आज कहां पहुंच गई है।

केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि एक समय ऐसा था जब कांग्रेस को 400 से अधिक सीटें मिलती थीं और गली से लेकर दिल्ली तक पूरे देश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और देश की जनता कांग्रेस को नकार रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में राहुल गांधी के किसी भी बयान को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। जनता का फैसला साफ है और वह लगातार पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जता रही है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top