नई दिल्ली: जेप्टो स्टोर में परफ्यूम छिड़कने पर डिलीवरी बॉय को जमकर पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली: जेप्टो स्टोर में परफ्यूम छिड़कने पर डिलीवरी बॉय को जमकर पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद


नई दिल्ली, 12 जनवरी। पूर्वी दिल्ली में न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के कोंडली इलाके में जेप्टो स्टोर में डिलीवरी राइडर ऋषभ कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरी घटना स्टोर के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना रविवार को हुई, जब 18 वर्षीय ऋषभ कुमार (ओल्ड कोंडली निवासी) जेप्टो स्टोर से ऑर्डर लेने पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार ऋषभ ने स्टोर में रखी एक परफ्यूम की बोतल उठाकर खुद पर छिड़क ली। इस बात को स्टोर के कर्मचारियों ने देख लिया।

इसके बाद कर्मचारियों ने ऋषभ को पहले सबके सामने घुटनों के बल बैठाकर अपमानित किया और जमकर पीटा, जिससे ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए।

पीड़ित ऋषभ ने न्यू अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया। अधिकारी फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि शामिल सभी लोगों की पहचान हो सके। ऋषभ का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त एक्शन लिया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस का कहना है कि यह घटना गिग वर्कर्स (डिलीवरी एजेंट्स) की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पिछले कुछ दिनों में जेप्टो के डिलीवरी बॉय के साथ अलग-अलग जगहों पर हमलों की खबरें आई हैं, जिससे उनकी कार्यस्थिति पर चिंता बढ़ गई है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निकट भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top