नई दिल्ली, 12 जनवरी। दिल्ली के वसंत विहार में खड़ी कार से 12 लाख रुपए नकद और डिजिटल उपकरण चोरी करने के आरोप में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने एक बयान में कहा कि चोरी के लिए कार का शीशा तोड़ने वाले दो आरोपियों की पहचान मोहम्मद नदीम और रविंदर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों को 10 जनवरी को पालम मार्ग के पास हुई घटना के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चोरी के बाद भागने के लिए आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार बरामद की। 12 लाख रुपए नकद से भरे चार बैग, एक आईपैड और एक एयरपॉड्स जब्त किए गए।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को रात लगभग 11 बजे शिकायतकर्ता एफ. हुसैन ने वसंत विहार के पालम मार्ग पर अपनी गाड़ी खड़ी की थी। उसके परिवार के सदस्य रात के खाने के लिए एक रेस्टोरेंट के अंदर चले गए, जबकि शिकायतकर्ता वाहन के अंदर ही रहा और सो गया।
पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद दोनों आरोपी एक कार में आए और शिकायतकर्ता की गाड़ी के पीछे उसे पार्क कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक ने शिकायतकर्ता की कार का पिछला शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने शिकायतकर्ता को काबू में कर नकदी व डिजिटल उपकरण लेकर फरार हो गए।
इसके बाद, शिकायतकर्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन किया।
वसंत विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार अपराधी वाहन के पंजीकरण विवरण और तकनीकी निगरानी के आधार पर इंद्रलोक की एक झुग्गी बस्ती और आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि नदीम पहले भी लूट और हत्या के प्रयास के नौ आपराधिक मामलों में शामिल था, जबकि रविंदर दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी, लूट और शस्त्र अधिनियम के चार आपराधिक मामलों में शामिल था।