खुशबू पाटनी को आई आर्मी के दिनों की रात, कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में बिताए कई साल

खुशबू पाटनी को आई आर्मी के दिनों की रात, कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में बिताए कई साल


मुंबई, 12 जनवरी। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी फिल्मीं पर्दे से कोसों दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आज भी देश सेवा से जुड़े कार्य कर रही हैं।

खुशबू ने भारतीय सेना में 11 साल से अधिक की सेवा दी है और अब उन्हें अपने आर्मी में बिताए दिन याद आ रहे हैं और उन्होंने अपने संघर्षों से लेकर आज की लग्जरी लाइफ की बात की है।

खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम पर बैक-टू-बैक स्टोरी शेयर की है। पहली स्टोरी में उन्होंने अपने इंडियन आर्मी ब्रोच की फोटो शेयर की है। उनको घर पर अपने रैंक फ्लैप्स मिले, जिनकी फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, "आज मुझे मेरे लास्ट रैंक फ्लैप्स मिले, बस आंखों में आंसू ही आ जाते हैं, देश प्रेम का अपना ही जुनून होता है, अलग ही मजा है यार।"

दूसरी फोटो में खुशबू ने उस जगह की फोटो पोस्ट की है, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे ज्यादा साल गुजारे थे। उन्होंने लिखा, "मेरे इलाके में आपका स्वागत है...यहां मैंने कई साल गुजारे हैं और आज मेरे पास एसी और पक्का घर भी है। लकड़ियों से बने घर में रहना एक इंसान के तौर पर मुझे मजबूत करता है, बजाय पक्के और लग्जरी घरों में।"

तीसरी फोटो में उन्होंने हाथ में इंडियन आर्मी ब्रोच पकड़ा है। खुशबू का कहना है कि उन्हें पहला और आखिरी प्यार सिर्फ देश से हुआ था और अभी तक उस प्यार की जगह कोई और नहीं ले पाया है।

बता दें कि खुशबू पाटनी ने भारतीय सेना में 11 साल से ज्यादा की सेवा दी थी। पहले वे लेफ्टिनेंट थी लेकिन फिर वे मेजर के पद पर कार्यरत रहीं। उन्होंने कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में काफी समय काम किया था, हालांकि अब वे मेजर के पद से रिटायर हो हो चुकी हैं। रिटायर होने के बाद अब खुशबू सोशल मीडिया पर फिटनेस कोच बनकर उभरी है। वे लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग सिखाती हैं और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक भी करती हैं।

हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के अंकिता भंडारी केस का उदाहरण देते हुए महिलाओं की सेफ्टी पर बात की थी और सभी लड़कियों को खुद की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया था। उनका कहना था कि हमेशा अपने साथ नुकीली वस्तु और काली मिर्च का पाउडर जरूर रखें।
 

Forum statistics

Threads
1,105
Messages
1,183
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top