नीतीश कुमार ‘विकास’ के लिए तो तेजस्वी ‘परिवारवाद’ के लिए काम करते हैं: नीरज कुमार

नीतीश कुमार ‘विकास’ के लिए तो तेजस्वी ‘परिवारवाद’ के लिए काम करते हैं: नीरज कुमार


पटना, 11 जनवरी। जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे परिवार के लिए ही काम करते हैं। उनकी राजनीति सिर्फ परिवार तक ही सीमित है। उन्हें बिहार की जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

जदयू नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम बिहार के विकास के लिए काम करते हैं। वे बिहार की तरक्की के लिए लगातार काम कर रहे हैं, इसीलिए नीतीश कुमार और तेजस्वी की तुलना में बुनियादी अंतर तो साफ नजर आता है।

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र हारा और तंत्र जीता। छल-कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार रही है, वह सभी जानते है। हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए है इसलिए सरकार गठन के 100 दिन तक नई सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यक्रमों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन लोगों के साथ सरकार के कार्यों की विवेचना करते रहेंगे। डबल इंजन सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था का क्या हश्र है यह किसी से छुपा नहीं है? हम चाहते हैं कि डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करें, जिसमें प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपए देने का वादा था, 1 करोड़ नौकरियों का प्रण था, हर जिले में 4-5 बड़े उद्योग और फैक्ट्री लगाने समेत अनेक वादें थे।

पटना में जदयू नेता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है, इसीलिए वे कुछ भी आरोप लगाते रहते हैं। यह जनता अच्छे से जानती है। विदेश यात्रा से लौटे तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वहां किससे मुलाकात हो रही थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि हिस्ट्रीशीटर रमीज आपके साथ गया था। क्या यह सच है?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' पर नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति की भीड़ भरी दुनिया में नीतीश कुमार सबसे अलग हैं। जहां ज्यादातर लोग इस कड़ाके की ठंड में बाहर निकलने से बचते हैं, वहीं सीएम नीतीश कुमार जनसेवा के लिए अपनी यात्रा पर निकले हैं। उनका अटूट समर्पण उन्हें सबसे अलग बनाता है, क्योंकि उन्होंने गांवों और शहरों दोनों की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई है। बिहार के विकास में नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' मील का पत्थर साबित होगी।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top