डब्ल्यूपीएल: नंदिनी शर्मा की हैट्रिक बेकार, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हराया

डब्ल्यूपीएल: नंदिनी शर्मा की हैट्रिक बेकार, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हराया


नवी मुंबई, 11 जनवरी। नंदिनी शर्मा की हैट्रिक दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के चौथे मुकाबले में जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई। जायंट्स ने रविवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की।

चंडीगढ़ की 24 वर्षीय दाएं हाथ की मीडियम पेसर ने गुजरात जायंट्स की पारी के आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस ओवर में नंदिनी ने कुल चार विकेट हासिल करते हुए डब्ल्यूपीएल में अपना पहला 'पांच विकेट हॉल' लिया। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन देकर 5 विकेट निकाले।

सोफी डिवाइन को श्री चरणी के हाथों कैच आउट करवाने के बाद नंदिनी ने पारी का सनसनीखेज 20वां ओवर फेंका। नंदिनी ने ओवर की दूसरी गेंद पर काश्वी गौतम का विकेट लेकर शुरुआत की। इसके बाद तनुजा कंवर ने तीसरी गेंद पर एक रन निकाला। अगली तीन गेंदों में कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर के विकेट लेकर नंदिनी ने यादगार हैट्रिक ली। इसी के साथ नंदिनी डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली गेंदबाजों में वोंग, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस के साथ शामिल हो गईं।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स की टीम 209 रन पर सिमट गई। सोफी डिवाइन ने स्नेह राणा के एक ही ओवर (छठे ओवर) में 32 रन (4, 4, 6, 6, 6, 6) बनाकर इतिहास रचा।

सोफी ने 42 गेंदों में 8 छक्कों और 7 चौकों के साथ 95 रन बनाए, जबकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने 26 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया। विपक्षी खेमे से नंदिनी शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि चिनेल हेनरी और श्री चरणी ने 2-2 विकेट निकाले। शेफाली वर्मा को 1 विकेट हाथ लगा।

इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 205 रन ही बना सकी। इस टीम से लिजेली ली ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 77 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकीं। विपक्षी खेमे से सोफी डिवाइन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि काश्वी गौतम ने 1 विकेट निकाला।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top