मनरेगा बचाओ संग्राम: सवाई माधोपुर में कांग्रेसियों का उपवास-धरना, एआईसीसी सचिव एवं विधानसभा के उपनेता ने लिया हिस्सा

मनरेगा बचाओ संग्राम: सवाई माधोपुर में कांग्रेसियों का उपवास-धरना, एआईसीसी सचिव एवं विधानसभा के उपनेता ने लिया हिस्सा


सवाई माधोपुर, 11 जनवरी। पूरे देश में कांग्रेस की ओर से 'मनरेगा बचाओ संग्राम' अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसी के तहत राजस्थान के सवाई माधोपुर में कांग्रेसियों ने सांकेतिक अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर विकसित भारत-जी राम जी करने और योजना में किए गए संशोधन का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' की शुरुआत की।

इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन के तहत अंबेडकर सर्किल पर एक दिवसीय उपवास एवं धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरने में एआईसीसी सचिव दानिश अबरार, विधानसभा उपनेता एवं गंगापुर विधायक रामकेश मीणा, बामनवास विधायक एवं जिला अध्यक्ष इंदिरा मीणा समेत कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

विधायक रामकेश मीणा ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा।

जिलाध्यक्ष इंदिरा मीणा ने बताया कि पूरे देश में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान चलाया है। सवाई माधोपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में केंद्र और राज्य सरकार का अनुपात 90:10 था, जिसे अब 60:40 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी 29 जनवरी तक अलग-अलग तरह से विरोध करती रहेगी।

बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को देश भर में 'मनरेगा बचाओ संग्राम' की शुरुआत की। इस अभियान के तहत सभी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गईं। पार्टी ने कहा कि वह लोगों के संवैधानिक अधिकार ‘काम के अधिकार’ की रक्षा के लिए तब तक संघर्ष करती रहेगी, जब तक यह अधिकार पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता।

कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश भर के सभी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस इस आंदोलन को तब तक जारी रखेगी जब तक काम के अधिकार, आजीविका और जवाबदेही को पूरी तरह बहाल नहीं कर दिया जाता। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को कमजोर करके लोगों से ये अधिकार छीन लिए हैं।
 

Forum statistics

Threads
931
Messages
1,009
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top