राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश की कड़ी निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग

राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश की कड़ी निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग


नई दिल्ली, 11 जनवरी। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में एक कश्मीरी व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश की घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इस घटना की यूनाईटेड हिंदू फ्रंट ने कड़ी निंदा की है और इसे करोड़ों सनातनी श्रद्धालुओं की भावनाओं पर हमला करार दिया है। फ्रंट ने आरोपी पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

घटना शनिवार को हुई, जब एक 55 वर्षीय कश्मीरी व्यक्ति, अब्दुल अहद शेख (या अहमद शेख) मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका, जिस पर उसने कथित तौर पर धार्मिक नारे लगाए। व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक जांच में उसके पास काजू-किशमिश मिले और उसने बताया कि वह अजमेर जा रहा था। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसकी मंशा और पृष्ठभूमि की जांच कर रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में परिवार ने दावा किया है कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

यूनाईटेड हिंदू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "श्रीराम मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की आस्था, संस्कृति और अस्मिता का प्रतीक है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद इस तरह की असंवैधानिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह सुनियोजित उकसावा लगता है, जो देश में शांति बिगाड़ने की मंशा से किया गया है।"

गोयल ने सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच और दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मंदिर की सुरक्षा और सुदृढ़ करने और 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाने की अपील की। फ्रंट ने देशवासियों से शांति बनाए रखने और कानून हाथ में न लेने की अपील की।

गोयल ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, "6 दिसंबर 1996 को जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने अयोध्या में नमाज पढ़ने की धमकी दी थी, तब हमने जामा मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़कर जवाब दिया था। अगर 120 करोड़ सनातनी मस्जिदों में हनुमान चालीसा पढ़ने लगें, तो जिहादी मानसिकता वालों का क्या होगा?"
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top