जब सुवेंदु अधिकारी पर हमला नहीं हुआ तो एफआईआर कैसे दर्ज होगी: कुणाल घोष

सुवेंदु अधिकारी पर हमला नहीं हुआ तो एफआईआर कैसे दर्ज होगी: टीएमसी नेता कुणाल घोष


कोलकाता, 11 जनवरी। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने इस बात से इनकार कर दिया है कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी पर कोई हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कोई हमला हुआ ही नहीं है तो एफआईआर किस बात की होगी।

टीएमसी नेता ने दावा किया है कि भाजपा नेता की गाड़ी पर भी कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि वहां तो लोग 'जय बांग्ला' का नारा लगा रहे थे, फिर भी पुलिस सारी चीजों को देख रही है। अगर कुछ निकलता है तो पुलिस अपने स्तर पर देखेगी।

कोलकाता में आईएएनएस से बातचीत में टीएमसी नेता ने कहा कि शनिवार को चंद्रकोना में कोई हमला नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई। यह पूरी तरह से झूठी कहानी है जो भाजपा के द्वारा फैलाई जा रही है। हमारे समर्थक सिर्फ 'जय बांग्ला' के नारे लगा रहे थे, जबकि भाजपा समर्थक अपने नारे लगा रहे थे। एक भी आदमी ने सुवेंदु अधिकारी पर अटैक नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आजकल सबके हाथ में कैमरा है और बहुत सारे वीडियो उपलब्ध हैं। अगर आप इसके खिलाफ हैं, तो आप बस किसी का नाम लेकर दबाव बना सकते हैं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाएगी। पुलिस सब कुछ देख रही है। अगर किसी के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो निश्चित रूप से एफआईआर दर्ज की जाएगी।

आईपैक पर ईडी की रेड को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के बयान पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि रविशंकर प्रसाद कहते हैं कि यह इतनी महत्वपूर्ण रेड थी, इतना महत्वपूर्ण मामला था, तो क्या आप पिछले पांच-छह सालों से सो रहे थे? क्या आपकी ईडी सो रही थी? ये 2020 और 2021 के मामले हैं। इतने समय तक आपकी ईडी क्या कर रही थी। सामने चुनाव है तो आईपैक पर रेड कर दी। कुणाल घोष ने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि सीएम ने वहां जाकर गलत किया है तो वह कोर्ट जाए।

सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि शनिवार रात लगभग 8:20 बजे, जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था, चंद्रकोना रोड पर, पश्चिम मेदिनीपुर जिले में, टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर बेरहमी से हमला किया। कानून के रखवाले मूक दर्शक बने खड़े रहे। यह सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है। यह पश्चिम बंगाल में विपक्ष की हर आवाज पर हमला है।
 

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,015
Messages
1,093
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top