सिलहट, 11 जनवरी। राजशाही वॉरियर्स ने रविवार को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 21वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
राजशाही वॉरियर्स 7 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, 7 में से 3 मैच गंवाकर रंगपुर राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। फिलहाल चट्टोग्राम रॉयल्स शीर्ष पर है, जिसने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी रंगपुर राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। टीम ने 72 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तौहीद हृदय ने खुशदिल शाह के साथ 50 गेंदों में 105 रन की साझेदारी करते हुए राइडर्स को 177 के स्कोर तक पहुंचाया।
खुशदिल शाह 29 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तौहीद ने 56 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।
इसके जवाब में राजशाही वॉरियर्स ने 19.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने 13 के स्कोर पर तंजीद हसन (3) का विकेट गंवा दिया था। यहां से मोहम्मद वसीम ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 गेंदों में 142 रन जुटाते हुए वॉरियर्स को जीत की दहलीज पर ला दिया।
शांतो ने 42 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों के साथ 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मोहम्मद वसीम ने 59 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों के साथ नाबाद 87 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से अकिफ जावेद ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट निकाला।
राजशाही वॉरियर्स 12 जनवरी को ढाका कैपिटल्स के सामने होगी, जबकि रंगपुर राइडर्स इसी दिन सिलहट टाइटंस का सामना करेगी।