बिहार विधानसभा चुनाव में 'लोक' हारा और 'तंत्र' जीता: तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में 'लोक' हारा और 'तंत्र' जीता: तेजस्वी यादव


पटना, 11 जनवरी। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता।

लंबे समय के बाद पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, "जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीनतंत्र बना दिया गया है। छल-कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार कर रही है, यह सभी जानते हैं।"

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए हैं, इसलिए सरकार गठन के 100 दिन तक नई सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यक्रमों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन लोगों के साथ सरकार के कार्यों की विवेचना करते रहेंगे।

उन्होंने स्पष्ट लहजे में केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था का क्या हश्र है, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करे, जिसमें प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को दो लाख रुपए देने का वादा था, एक करोड़ नौकरियों का प्रण था, हर जिले में चार-पांच बड़े उद्योग और फैक्ट्री लगाने समेत अनेक वादे थे।

उन्होंने कहा, "इस चुनाव में पूर्व प्रत्येक विधानसभा में प्रत्यक्ष रूप से ये (150 करोड़) रुपए बांट सकते हैं, तो सरकार गठन के पश्चात नागरिकों की हर मांग हर परिस्थिति में पूर्ण होनी चाहिए।" उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि 100 दिन तक वे कुछ नहीं बोलेंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद और सदन के पहले सत्र के दौरान तेजस्वी यादव पटना से बाहर चले गए थे। उस समय उनके लंबे समय तक राजधानी से दूर रहने को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं होती रहीं।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
931
Messages
1,009
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top