रवि तेजा की 'भारत महासयुलाकु विग्न्याप्ति' को मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, मकर संक्रांति के मौके पर होगी रिलीज

रवि तेजा की 'भारत महासयुलाकु विग्न्याप्ति' को मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, मकर संक्रांति के मौके पर होगी रिलीज


हैदराबाद, 11 जनवरी। तेलुगु सिनेमा की इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'भारत महासयुलाकु विग्न्याप्ति' को लेकर दर्शक उत्सुक हैं और हर छोटी-बड़ी अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है।

फिल्म के निर्देशन किशोर तिरुमाला लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और अब इसे सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है।

यू/ए सर्टिफिकेट का मतलब है कि इसे बच्चे माता-पिता की सलाह के साथ देख सकते हैं। इस घोषणा के साथ ही फिल्म के प्रोडक्शन हाउस एलएवनी सिनेमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया और कहा कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के संकेत मिल रहे हैं और टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।

फिल्म में रवि तेजा मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ आशिका रंगनाथ और डिंपल हयाती प्रमुख महिला पात्र के रूप में नजर आएंगी। इनके अलावा, फिल्म में सुनील, सत्य, वेणला किशोर, सुधाकर और मुरलीधर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में शामिल हैं।

डिंपल हयाती ने अपने किरदार के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका नाम फिल्म में बालमणि है। डिंपल ने कहा, ''यह मेरे लिए लंबे समय के बाद एक बेहद खास किरदार रहा है। मैं निर्देशक किशोर तिरुमाला की आभारी हूं। इस किरदार को बनाने और उसका हर पहलू सही तरीके से दिखाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। नाम ही इतना प्रभावशाली है कि किरदार की ऊर्जा और पहचान दर्शकों तक सहज रूप से जरूर पहुंचेगी।''

निर्देशक किशोर तिरुमाला ने बताया कि फिल्म एक्शन-कॉमेडी के साथ पारिवारिक मनोरंजन का भी मिश्रण है। यह केवल कहानी और अभिनय तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी तकनीकी गुणवत्ता भी काफी हाई है। इसमें कुछ भावनात्मक दृश्यों को भी प्रमुखता दी गई है, ताकि दर्शक हर आयु वर्ग के लोग इसे आराम से एन्जॉय कर सकें।

फिल्म का प्रोडक्शन सुधाकर चेरुकुरी के एसएलवी सिनेमा बैनर तले किया गया है और इसे जी स्टूडियोज पेश कर रहा है। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top