भारत बनाम न्यूजीलैंड: बतौर ओपनर रोहित ने इतिहास रचा, इस मामले में नंबर-2 बने कोहली

भारत बनाम न्यूजीलैंड: बतौर ओपनर रोहित ने इतिहास रचा, इस मामले में नंबर-2 बने कोहली


वडोदरा, 11 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पछाड़ दिया। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 91 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 8 चौकों के साथ 93 रन की पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,068 रन बना लिए हैं। वहीं, कुमार संगकारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46.77 की औसत से 28,016 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 664 मुकाबलों में 48.25 की औसत से 34,357 रन बनाए।

इस पारी के साथ कोहली 28,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने 623 पारियों में यह कारनामा किया, जबकि तेंदुलकर को यहां तक पहुंचने के लिए 644 पारियों की जरूरत पड़ी थी।

दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इसी के साथ रोहित वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले ओपनर बन गए। रोहित ने बतौर वनडे ओपनर 329 छक्के लगाए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (328) को पछाड़ दिया है।

बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि हेनरी निकोल्स ने 62 रन जुटाए। इनके अलावा, डेरिल मिशेल ने 84 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

इसके जवाब में भारत ने 49 ओवरों में 4 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 93 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 56 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top