ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल की एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल की एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात


नई दिल्ली, 11 जनवरी। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में देशभर के प्रमुख सूफी और अन्य मुस्लिम विद्वान शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हजरत सैयद नसरुद्दीन चिश्ती कर रहे थे, जो अजमेर दरगाह के वर्तमान आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी होने के साथ-साथ ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने सूफी परंपरा के मूल संदेश- प्रेम, भाईचारा और सहिष्णुता को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। देश में शांति, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई।

बता दें कि ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने देश में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से एक अहम प्रेस मीट का आयोजन किया। इस प्रेस मीट का विषय “राष्ट्र में शांति को बढ़ावा” रहा, जिसमें सूफी परंपरा के उस संदेश को सामने रखा गया, जो प्रेम, सहिष्णुता और मानवता की एकता पर आधारित है।

परिषद का मानना है कि मौजूदा सामाजिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों में जिम्मेदार मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। समाज में भाईचारे, आपसी सम्मान और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आगे बढ़ाने में मीडिया एक सशक्त माध्यम है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष हजरत सैयद नसरुद्दीन चिश्ती करेंगे। उनके साथ देशभर से आए प्रख्यात सूफी विद्वान और सम्मानित सज्जादानशीन भी मौजूद रहे।

प्रेस मीट के अवसर पर दिल्ली में ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के मुख्यालय कार्यालय का उद्घाटन भी है। प्रेस मीट का आयोजन 11 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोदी रोड, नई दिल्ली के कॉन्फ्रेंस हॉल नंबर 2 में किया गया।

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल देशभर के प्रमुख सूफी और मुस्लिम विद्वानों को साथ लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शांति, सौहार्द और सामाजिक एकता के संदेश को आगे बढ़ा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली से फरीद अहमद निज़ामी, दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन और दिल्ली राज्य प्रभारी, और दीपक शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार, शामिल रहे।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) से मुलाकात दर्शाती है कि देश के आंतरिक सद्भाव को लेकर सरकार और सूफी विद्वान दोनों गंभीर हैं। जब समाज के आध्यात्मिक गुरु और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो कट्टरपंथ और वैमनस्य को जड़ से खत्म किया जा सकता है। जय हिंद
 

Forum statistics

Threads
931
Messages
1,009
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top