ईरान में बिगड़ते हालात पर जापानी पीएम ताकाइची की अपील, मामले को शांति से करें हल

ईरान में बिगड़ते हालात पर जापानी पीएम ताकाइची की अपील, मामले को शांति से करें हल


नई दिल्ली, 11 जनवरी। ईरान में अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन अब भी जारी है। वहां पर हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। इस बीच जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने ईरान में हालात पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की अपील की है।

जापान की पीएम साने ताकाइची ने कहा, "जापान सरकार ईरान में बिगड़ते हालात को लेकर बहुत परेशान है, क्योंकि हमें रिपोर्ट मिली है कि चल रहे विरोध प्रदर्शनों में कई आम लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जापान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ किसी भी तरह के बल प्रयोग का विरोध करता है।'

पीएम ताकाइची ने कहा, "जापान को पूरी उम्मीद है कि मौजूदा हालात को शांतिपूर्ण तरीकों से जल्दी सुलझा लिया जाएगा। जापान ईरान में जापानी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा।"

बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताजा बयान में कहा था कि ईरान बड़ी मुसीबत में है। इसके साथ ही उन्होंने फिर से चेतावनी दी कि वह सैन्य स्ट्राइक का ऑर्डर दे सकते हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान तब आया है जब पूरे ईरान में सरकार के खिलाफ व्यपाक प्रदर्शन हो रहे हैं और अधिकारियों ने बढ़ती अशांति को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, “ईरान बड़ी मुसीबत में है। मुझे ऐसा लग रहा है कि लोग कुछ ऐसे शहरों पर कब्जा कर रहे हैं जिनके बारे में कुछ हफ्ते पहले तक किसी ने सोचा भी नहीं था कि वे सच में मुमकिन हैं।”

ट्रंप ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ईरान में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन वह अभी बहुत खतरनाक जगह है।"

वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार को ईरान के सरकारी टीवी पर खामेनेई का एक भाषण ब्रॉडकास्ट किया गया, जिसमें ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने आतंकवादी कार्रवाइयों के सामने एकता की अपील की।

खामेनेई ने विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ चेतावनी दी है। वहीं ईरानी अधिकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन को विदेशी दुश्मनों, खासकर अमेरिका की साजिश बताया है और धमकी दी कि अधिकारी अशांति पर सख्ती करेंगे।
 
एक तरफ शांति की अपील हो रही है और दूसरी तरफ सैन्य स्ट्राइक की धमकियां दी जा रही हैं। ईरान की अंदरूनी अशांति अब वैश्विक शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बनती जा रही है। देखना यह है कि क्या दुनिया वाकई शांति चाहती है या सिर्फ अपने हितों की रक्षा।
 

Forum statistics

Threads
929
Messages
1,007
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top