पुणे में सड़क दुर्घटना देख उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रुकवाया काफिला, घायल नागरिक की तत्परता से की सहायता

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने काफिला रोककर की घायल व्यक्ति की मदद-1.webp


मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक बार फिर अपनी मानवीय भावना के कारण चर्चा में हैं। पुणे में एक सड़क दुर्घटना देखकर उन्होंने तुरंत अपना काफिला रोक दिया और घायल व्यक्ति को सहायता प्रदान की।

यह घटना पुणे के शिवाजीनगर इलाके में सर्किट हाउस के पास हुई, जब सुबह करीब साढ़े छह बजे अजित पवार का काफिला वहां से गुजर रहा था।

अजित पवार अपने निवास से सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने सड़क पर दुर्घटना का शिकार हुए एक व्यक्ति को देखा। दुर्घटना में एक दोपहिया वाहन चालक को मामूली चोटें आई थीं। प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था की परवाह न करते हुए अजित पवार ने तुरंत काफिला रुकवाने का आदेश दिया। वे खुद गाड़ी से उतरे और घायल व्यक्ति के पास पहुंचे।

उन्होंने घायल से उसकी हालत के बारे में पूछा और उसे पानी पिलाया। साथ ही, अपने काफिले में शामिल एम्बुलेंस से डॉक्टर को बुलाकर प्राथमिक उपचार करवाया। अजित पवार ने घायल को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए, लेकिन घायल ने बताया कि उसकी चोट गंभीर नहीं है और केवल उंगली पर मामूली चोट लगी है। इसके बाद घायल ने अजित पवार से हाथ मिलाया और वे अपनी यात्रा पर आगे बढ़ गए।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अजित पवार की इस त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया की खूब सराहना कर रहे हैं। व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम और सुरक्षा घेरे के बावजूद एक आम नागरिक की मदद के लिए रुकना, एक जिम्मेदार नेता की मिसाल माना जा रहा है। कई लोगों ने इसे राजनीति से ऊपर उठकर मानवता का उदाहरण बताया है।
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top