देवरिया (उत्तर प्रदेश) 04 जुलाई 2025: यूपी के देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
स्कूल प्रबंधक की हत्या का कैसे हुआ खुलासा?
स्कूल प्रबंधक की हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) श्री अरविन्द कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया के “एक्स” प्लेटफार्म पर एक वीडियों जारी कर बताय, ‘संपत्ति विवाद के चलते मृतक के सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। रुद्रपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में मृत्युंजय पाल और उसके साथी अमन निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।’
पुलिस पूछताछ में मृत्युंजय ने कबूल किया कि उसने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई। 27 जून की रात बदमाशों ने धनंजय पाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी जान ले ली। हत्या के बाद मृत्युंजय ने हत्यारों को फोन पे के जरिए 15 हजार रुपये का भुगतान किया और बाकी राशि बाद में देने का वादा किया।
घटना की जांच के लिए स्वाट, सर्विलांस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीमों को लगाया गया था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया। 28 जून को यह खबर सबसे पहले स्मार्टख़बरी पर प्रकाशित हुई थी, और अब इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश हो चुका है।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
1 thought on “देवरिया: स्कूल प्रबंधक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, सौतेले बेटे ने 50 हजार में दी थी सुपारी”