तालीबान हुआ गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली।
हत्या के मामले में वांछित तालिबान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। पटखौली गांव का रहने वाला है तालिबान।
देवरिया (उत्तर प्रदेश) 07 जुलाई 2025: यूपी की देवरिया पुलिस ने तालिबान को जो हत्या के मामले में वांछित था उसे पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि, थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालीबान पुत्र रमजान निवासी पटखौली थाना सुरौली जनपद देवरिया को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
तालिबान ने दरोगा की छीनी पिस्टल
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले धनंजय पाल की बीते 27-28 जून की रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह अपने स्कूल में सो रहे थे। स्कूल प्रबंधक की हत्या के बाद से फरार चल रहे 23 वर्षीय कमरुद्दीन उर्फ तालीबान को पुलिस ने उसके गांव पटखौली से गिरफ्तार करने पहुंची।
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन कर पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का प्रयास किया। जिसके जबाब में पुलिस ने के तालीबान के दाहिने पैर में गोली मारकर उसके पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़कर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।