कानपुर (उत्तर प्रदेश) 04 अगस्त: कानपुर के नजीराबाद थानाक्षेत्र में एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक चोर नशे में धुत होकर दो भाइयों के घर में चोरी करने घुसा, लेकिन चोरी के बाद वह इतना बेसुध हुआ कि उसी घर के बेड पर सो गया। सुबह जब घरवाले जागे, तो चोर को बगल में सोता देख उनके होश उड़ गए। नजीराबाद में हुई यह चोरी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
मरियमपुर में नशे में धुत चोर की करतूत ने सबको चौंकाया, पुलिस ने भेजा जेल
मरियमपुर रेलवे लाइन के पास रहने वाले दो भाई, विनोद कुमार और अनिल कुमार, अगल-बगल के घरों में रहते हैं। विनोद एक फैक्ट्री कर्मी हैं, और दोनों भाई अपने परिवार के साथ साधारण जिंदगी जीते हैं। 3 अगस्त 2025 की देर रात, मोहल्ले का ही एक शख्स, अरुण कुमार, नशे की हालत में विनोद के घर में चोरी के इरादे से घुस गया। उसने अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।
चोरी के बाद अनिल के घर में घुसा
अरुण यहीं नहीं रुका। वह विनोद के घर से चोरी करने के बाद पास के अनिल के घर में भी घुस गया। यहां भी उसने अलमारी का ताला तोड़ा और नकदी-जेवरात चुरा लिए। लेकिन इस दौरान नशा उस पर इस कदर हावी हो गया कि वह चोरी का माल जेब में डालकर अनिल के घर के बेड पर ही सो गया। यह दुस्साहस देखकर लोग दंग रह गए।
सुबह का चौंकाने वाला मंजर
4 अगस्त की तड़के, जब अनिल की नींद खुली, तो उन्होंने अपने बेड के पर नशे में धुत अरुण को गहरी नींद में सोता देखा। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया, लेकिन जब उन्होंने अलमारी का टूटा हुआ लॉकर देखा, तो माजरा समझ में आ गया। अनिल ने तुरंत अरुण की जेब की तलाशी ली, जिसमें चोरी की नकदी और जेवरात बरामद हुए। शोर सुनकर विनोद और उनकी पत्नी बबली भी मौके पर पहुंच गए।
विनोद ने बताया, “मैंने देखा कि मेरी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। फिर जब अरुण की जेब से सामान निकला, तो पक्का हो गया कि वही चोर है।” गुस्साए परिवार और मोहल्ले वालों ने नशे में धुत अरुण की जमकर पिटाई की और उसे नजीराबाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
नजीराबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरुण को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया, “आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पास से चोरी का माल, जिसमें नकदी और जेवरात शामिल हैं, बरामद कर लिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।” पुलिस ने यह भी बताया कि अरुण पहले भी छोटी-मोटी चोरियों में शामिल रहा है, और उसका नशे का आदी होना इस घटना की बड़ी वजह है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अरुण लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था। एक पड़ोसी, रमेश तिवारी, ने बताया, “अरुण को हम सब जानते थे। वह अक्सर नशे में धुत रहता था। लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह चोरी करके हमारे ही घर में सो जाएगा।”
मरियमपुर के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में रात की गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। अनिल ने कहा, “अगर पुलिस रात में गश्त करती, तो शायद यह चोरी न होती। अब हम डर के साए में जी रहे हैं।”