लखनऊ (उत्तर प्रदेश),21 सितंबर: क्या आपने कभी सोचा कि एक सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी सुंदरता का राज बताए और मिलने के लिए 30 दिन की शर्त रख दे? लखनऊ की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता ने यही किया, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया।
लखनऊ में तैनात PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता रविवार सुबह फेसबुक लाइव पर आईं और कुछ ऐसी बातें कहीं जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है, उसे 30 दिन तक उनकी पोस्ट शेयर करनी होंगी। उसके बाद ही वो उस व्यक्ति के साथ फोटो पोस्ट करेंगी। साथ ही, वो हर मिलने वाले की पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। इस लाइव के दौरान यूजर्स ने कमेंट्स में सवाल उठाए कि क्या सरकारी सेवा में ऐसा पब्लिक इंटरैक्शन प्रोफेशनल एथिक्स के खिलाफ नहीं है?
स्वाति गुप्ता की सुंदरता का राज: माता-पिता की देन
लाइव सेशन में स्वाति गुप्ता ने अपनी खूबसूरती का श्रेय अपने मम्मी-पापा को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पापा जवानी में बेहद सुंदर और गोरे थे, लंबे-चौड़े कद-काठी के। ये बातें सुनकर दर्शक हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर सरकारी अधिकारी इतनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करते। स्वाति की ये खुली बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां कुछ लोग इसे ताजगी भरा मान रहे हैं तो कुछ इसे अनुशासनहीन बता रहे।
PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता का करियर और जिम्मेदारियां
स्वाति गुप्ता फिलहाल पंचायती राज विभाग में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर हैं। उनकी मुख्य जिम्मेदारी पंचायतों के बजट, खर्चों और निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग है। ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में उनकी भूमिका अहम है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। रिटायर्ड PCS अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवकों के लिए सर्विस कंडक्ट रूल्स हैं, इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए ताकि नियमों का उल्लंघन न हो।
स्वाति गुप्ता की शिक्षा और उपलब्धियां: इंजीनियर से अधिकारी तक का सफर
स्वाति गुप्ता की सफलता की कहानी इंस्पायरिंग है। उन्होंने 2017 में पहले ही अटेम्प्ट में UPPSC पास किया और अगले साल 2018 में फिर PCS क्लियर की। UPSC मेन्स भी पास किया, लेकिन इंटरव्यू में सिलेक्शन नहीं हुआ। उनकी स्कूली पढ़ाई मेरठ के जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई, जहां उन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की। उसके बाद विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक और दिल्ली के इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय से एमटेक (कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी) किया।
अन्य परीक्षाओं में भी चमकी स्वाति
स्वाति गुप्ता सिर्फ PCS तक सीमित नहीं रहीं। उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, RPSC प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं भी पास की हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी को अपना आदर्श मानती हैं। ये बातें दिखाती हैं कि वो न सिर्फ मेहनती हैं बल्कि मल्टी-टैलेंटेड भी।
सोशल मीडिया पर स्वाति गुप्ता की पॉपुलैरिटी
स्वाति गुप्ता के फेसबुक पर 28 हजार और इंस्टाग्राम पर 2 लाख 54 हजार फॉलोअर्स हैं। उनकी पोस्ट्स में पर्सनल लाइफ, मोटिवेशन और करियर टिप्स शामिल होते हैं, जो युवाओं को आकर्षित करते हैं। लेकिन इस लाइव ने बहस छेड़ दी है कि क्या सरकारी अधिकारी को इतना एक्टिव सोशल मीडिया प्रेजेंस रखना चाहिए? कई यूजर्स ने कमेंट्स में इसे एथिक्स के खिलाफ बताया, जबकि कुछ ने इसे नई जनरेशन का स्टाइल कहा।
पोल में हिस्सा लेकर इस ख़बर पर अपनी राय दें-
क्या PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता को फेसबुक पर लाइव आकर इस तरह की पोस्ट करनी चाहिए थी?