गोरखपुर | उत्तर प्रदेश, 03 सितम्बर: गोरखपुर की व्यस्त जेल रोड पर बुधवार शाम एक सामान्य बाजार अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा, जब एक पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
गोरखपुर में पति ने पत्नी को गोली मारी जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, लेकिन इस बार की वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। 15 साल पहले शादी करने वाले विश्वकर्मा चौहान और ममता चौहान के बीच डेढ़ साल से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रहते थे, ममता अपनी 13 साल की बेटी मुक्ति के साथ रहती थी और बैंक रोड पर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। बुधवार रात 8 बजे ममता जेल रोड के पास एक स्टूडियो में फोटो खिंचवाने गई थी। उसी समय विश्वकर्मा हेलमेट में पिस्टल छिपाकर वहां पहुंचा। दोनों में बहस हुई और गुस्से में उसने ममता पर दो गोलियां दाग दीं – एक सीने में और दूसरी हाथ में। ममता खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ी।
एसएचओ नीरज राय ने हमें बताया, “आरोपी से पूछताछ चल रही है। पिस्टल बरामद कर ली गई है और जांच जारी है।”
1 thought on “गोरखपुर में पति ने पत्नी को गोली मारी: घरेलू हिंसा का खौफनाक चेहरा”