सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में सरेराह तलाक न मिलने से आहत एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका की तेरह वर्षीय पुत्री ने अपने पिता के खिलाफ मां की हत्या की तहरीर पुलिस को दी।
गोरखपुर, 04 सितम्बर: यहां के शाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार (3 सितंबर, 2025) की शाम एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। एक पति ने बीच बाजार अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी पति भागा नहीं, बल्कि वहीं खड़ा रहा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह सनसनीखेज हत्या पति-पत्नी के बीच चल रहे तलाक के विवाद की वजह से हुआ है, जिसने एक 13 साल की मासूम बच्ची का सब कुछ छीन लिया है ।
क्या है पूरा मामला? घटनाक्रम पर एक नजर
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतका ममता चौहान (35) शाहपुर इलाके में गीता वाटिका के पास किराए के एक मकान में अपनी 13 साल की बेटी के साथ रहती थीं। वह बैंक रोड स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थीं। उनके पति विश्वकर्मा चौहान जेल रोड पर रहते थे। दोनों की शादी को 15 साल हो चुके थे, लेकिन पिछले 14 महीनों से उनके रिश्ते बेहद खराब चल रहे थे और वे अलग-अलग रह रहे थे। दोनों एक-दूसरे पर अवैध संबंधों के आरोप लगा रहे थे और फैमिली कोर्ट में उनका तलाक का मामला चल रहा था ।
कैसे हुई हत्या? मिनट-दर-मिनट की घटना
बुधवार शाम की घटना की कड़ियां जोड़ने पर पता चलता है कि आरोपी पति विश्वकर्मा ने यह हत्या पहले से सोच-समझकर की थी।
- शाम 6 बजे: विश्वकर्मा अपनी पत्नी ममता के ऑफिस (बैंक रोड स्थित) के बाहर उसके निकलने का इंतजार करने लगा।
- शाम 7 बजे: ममता ऑफिस से निकली और अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ चल पड़ी। विश्वकर्मा ने उसका पीछा शुरू कर दिया।
- शाम करीब 7:30 बजे: ममता रास्ते में शाहपुर जेल रोड के पास स्थित ‘राधिका फोटो स्टूडियो’ में रुकी। विश्वकर्मा बाहर ही खड़ा रहा।
- शाम करीब 8 बजे: ममता जैसे ही स्टूडियो से बाहर निकली, दोनों के बीच जोरदार झगड़ा शुरू हो गया। आरोप-प्रत्यारोप और धक्का-मुक्की हुई। गुस्से में आकर विश्वकर्मा ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाली और ममता पर दो गोलियां चला दीं। एक गोली उसके सीने में और दूसरी हाथ में लगी ।
- गोली लगने के बाद: ममता खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी विनायक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या के पीछे का कारण क्या था? पति ने दिया यह बयान
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पति विश्वकर्मा चौहान ने पुलिस को जो बयान दिया, वह हैरान करने वाला है। उसने कहा, “मुझे उसके मरने का कोई गम नहीं है… मेरा एक भी पैसा वह अब नहीं खा पाएगी।” उसने आगे बताया कि तलाक की प्रक्रिया इसलिए अटकी हुई थी क्योंकि ममता कोर्ट में बयान देने नहीं जा रही थीं। वह तलाक के बदले पैसे और खेत अपने नाम कराने की मांग कर रही थीं, जिसे विश्वकर्मा मानने को तैयार नहीं था। इसी गुस्से और जिद के चलते उसने पत्नी की हत्या करने का फैसला किया और तीन दिनों से उसका पीछा कर रहा था 。
13 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
इस घटना ने जहां पूरे परिवार को तबाह कर दिया, वहीं ममता और विश्वकर्मा की 13 साल की बेटी मुक्ति अनाथ हो गई। इस हादसे के बाद बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पिता के खिलाफ शाहपुर थाने में तहरीर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया। बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का कई लड़कियों से अफेयर चल रहा था और इसी वजह से वह उसकी मां को परेशान करते थे। पुलिस ने बच्ची को उसके रिश्तेदारों की निगरानी में सौंप दिया है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के हथियार पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गोरखनाथ के सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी और इसी को लेकर यह हत्या हुई है। पिस्तौल के स्रोत और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।