देवरिया (उत्तर प्रदेश), 11 सितम्बर: कोतवाली थाना क्षेत्र के तिवई बेलवा गांव की एक विवाहिता युवती को उसके मायके से एक युवक ने ‘गलत नीयत’ से भगा लिया। पीड़िता की मां ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को काजू सिंह उर्फ नथुनी डॉक्टर नामक युवक जबरन ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी विवाहित 21 वर्षीय बेटी पूनम सिंह (बदला हुआ नाम) को काजू सिंह नामक युवक 18 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे जबरन भगा लिया। आरोपी पड़री मल्ल गांव का रहने वाला है। शिकायत में कहा गया कि काजू सिंह ने निशा को ‘गलत काम करने की नीयत’ से फुसलाया और अपने साथ ले गया।
पति की मारपीट से परेशान थी पीड़िता
विवाहिता की मां ने पुलिस को बताया कि पूनम की शादी करीब दो साल पहले मनीष सिंह से हुई थी। पति शराब पीकर निशा को मारता-पीटता था, जिसकी वजह से वह करीब एक साल से अपने मायके में रह रही थी। इसी दौरान आरोपी काजू सिंह ने उसे अपने ‘जाल में फंसा लिया’ और फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शिकायत मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी काजू सिंह के खिलाफ BNS की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
क्या है BNS धारा 87?
BNS धारा 87 किसी महिला को उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह करने या अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करने के इरादे से उसके अपहरण से संबंधित है। इसके तहत 10 साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान है। यह एक गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध है।
पहले भी दी थी सूचना, नहीं हुई कार्रवाई
दिलचस्प बात यह है कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पहले बरियारपुर पुलिस थाने में दी थी, लेकिन वहां के अधिकारियों ने कहा कि घटना कोतवाली देवरिया क्षेत्र में हुई है, इसलिए वहां प्रार्थना पत्र दें। इसके बाद ही विवाहिता की मां ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी काजू सिंह और विवाहिता की तलाश जारी है। शादीशुदा महिला के अपहरण का यह मामला गंभीर है और पुलिस इसे प्राथमिकता के आधार पर देख रही है। पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।