देवरिया प्रशासन ने त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिखाई सक्रियता, रुद्रपुर में तैनात हुए दो वरिष्ठ अधिकारी
देवरिया। पूर्वांचल के संवेदनशील जिले देवरिया में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने रुद्रपुर क्षेत्र में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का ठोस फैसला लेते हुए बरहज के क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव और देवरिया सदर के कोतवाल विनोद सिंह को 6 अक्टूबर तक रुद्रपुर पुलिस के सहयोग के लिए विशेष रूप से तैनात कर दिया है।
क्यों की गई है यह तैनाती? पोस्टर विवाद के बाद प्रशासन सतर्क
यह तैनाती एक संवेदनशील घटना के बाद की गई है। करीब एक सप्ताह पहले रुद्रपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके चलते इलाके में दो दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। इस घटना पर शासन-प्रशासन की सख्त नजर थी और अब आगामी त्योहारों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूर्व तैयारी की जा रही है।
एसपी और डीएम की अगुवाई में हुई उच्चस्तरीय बैठक, दिए सख्त निर्देश
इसी कड़ी में दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रुद्रपुर कोतवाली में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान एसपी संजीव सुमन ने हालिया पोस्टर विवाद को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसे किसी भी कार्य से बचें, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो या जनता के बीच गलत संदेश जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
त्योहारी माहौल को शांतिपूर्ण बनाने का संकल्प
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने यह निर्णय आगामी त्योहारों को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया है। तैनात किए गए दोनों अधिकारियों – क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव और कोतवाल विनोद सिंह – को रुद्रपुर में एक सहयोगात्मक भूमिका निभाने का जिम्मा सौंपा गया है। उनका मुख्य फोकस त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखना और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टालना होगा।
नए एसपी संजीव सुमन का अनुभवी हाथ, IIT से पढ़ाई कर IPS बने हैं अधिकारी
देवरिया जिले की कमान सँभालने वाले संजीव सुमन एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं। वह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। इससे पहले वह अलीगढ़ के एसएसपी के पद पर तैनात थे और हाल ही में सितंबर में हुए एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें देवरिया का एसपी बनाया गया है। एक आईआईटी ग्रेजुएट के तौर पर उनकी तकनीकी समझ और सख्त लेकिन निष्पक्ष छवि से जिले में अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
देवरिया की सड़कों पर त्योहार की रौनक के साथ दिखेगी सुरक्षा की मजबूत दीवार, प्रशासन की यही कोशिश है कि हर श्रद्धालु निश्चिंत होकर मना सके उत्सव।