विट्ठलपुर गांव के युवक की हत्या के मामले में बाकी बचे 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दे इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए पुलिस अधीक्षक देवरिया ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 2 दारोगाओं और 7 पुलिसकर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया है।
देवरिया (उत्तर प्रदेश) 29 जून 2025: जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बलुअही उर्फ मुंडेरा गांव में आपसी कहासुनी में हुए विवाद ने मारपीट का रूप लें लिया। जहां इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान 21 जून को मृत्यु हो गई।
इस मामले में मृतक की मां ने 03 लोगो को आरोपित किया। जिसमें आरोपी एक युवक को रुद्रपुर पुलिस ने सेमरौना पुल के समीप मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया है कि हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी आरोपी के पास से बरामद किया है।
बाकी बचे 2 अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूरा मामला यहां पढ़ें
1. मामले की पृष्ठभूमि
- घटना तिथि: 13 जून 2025 को विट्ठलपुर निवासी हरिभजन निषाद (भोलू) को खेत में ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा गया।
- मृत्यु: गंभीर चोटों के कारण 21 जून को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भोलू की मौत हुई ।
- आरोप: मुख्य आरोपी राज निषाद (छपरा बुजुर्ग थाना क्षेत्र) और उसके दो साथियों ने भोलू की हत्या की। प्रेम प्रसंग को हिंसा का कारण बताया गया ।
2. पुलिस की कार्रवाई
- प्रारंभिक केस: मृतक की माँ दुर्गावती देवी की शिकायत पर रुद्रपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ, जिसे बाद में गैर-इरादतन हत्या (IPC Section 304) में बदला गया ।
- गिरफ्तारियाँ:
- मुख्य आरोपी राज निषाद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- दो अन्य आरोपी (रतनदीप निषाद और सन्नी निषाद) को 27 जून की शाम सेमरौना मार्ग पर बंधा के पास से गिरफ्तार किया गया।
- एसपी विक्रांत वीर के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। दोनों को मेडिकल जाँच के बाद जेल भेजा गया ।
- एसपी की भूमिका: विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। रुद्रपुर थाना प्रभारी (SHO) को लापरवाही के आरोप में निलंबित भी किया गया ।
3. जांच की स्थिति
- फरार आरोपी: मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन अब सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
मालूम हो, इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसमे एक युवक को दो युवक लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आए थे जबकि एक युवक इस पिटाई का वीडियों बना रहा था। घटना के बाद 21 जून को घायल युवक की मौत हो गई लेकिन पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नही की। वायरल वीडियों जब आला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में पहले तो एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब बाकी बचे 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।