नाथबाबा मंदिर में दुकान लगाने जा रहे 3 को बोलेरो ने रौंदा।
देवरिया (उत्तर प्रदेश) 12 जुलाई 2025: नाथबाबा मंदिर में दुकान लगाने जा रहे 3 लोगों को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। मिली सूचना के अनुसार हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा रामलक्षण के नजदीक हुआ।
बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर, जा रहे थे नाथबाबा मंदिर में दुकान लगाने!
देवरिया जिले में सावन के मेले में छोटी काशी के नाम से मशहूर नाथबाबा मेले में दुकान लगाने बैतालपुर से रुद्रपुर जा रहे थे अभी वह रामलक्षण पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए। चालक मौके से भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे रुद्रपुर कोतवाल ने विनोद सिंह ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां 2 लोगो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल महिला का ईलाज चल रहा है।