देवरिया (उत्तर प्रदेश), 22 सितंबर: देवरिया के बघौचघाट में 16 साल की दुष्कर्म पीड़िता पर पुलिस के अत्याचार की घटना सामने आई है। परिजनों ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दरोगा ने पट्टे से पीटा और शांति भंग में चालान कर दिया।
घटना 21 सितंबर की सुबह करीब 6 बजे की बात है। किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ घर से निकली थी। बहन थोड़ी दूर गई ही थी कि गांव के दो युवक बाइक से वहां आ धमके। उन्होंने पहले छेड़छाड़ की कोशिश की, फिर विरोध पर एक ने चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया। किशोरी बेहोश हो गई, उसके कपड़े फटे हुए थे। शोर सुनकर बहन लौटी तो आरोपी भाग चुके थे। परिवार ने फौरन डायल 112 पर कॉल की और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का वीडियो बनाया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई तेजी नहीं दिखाई। इसके उलट, पीड़िता, उसकी मां और बहन को थाने बुलाया गया। परिवार का आरोप है कि दरोगा ने पट्टे से तीनों को बुरी तरह पीटा। दुष्कर्म पीड़िता को मदद की जगह सजा मिली, और पुलिस ने उन्हें शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। तीनों को एसडीएम ऑफिस ले जाकर बयान दर्ज कराए गए, फिर जमानत पर रिहा किया गया।