देवरिया में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया। स्कूल जा रही मासूम छात्रा को मनचलों ने निशाना बनाया, और विरोध करने पर उसके भाई को बेरहमी से पीटा गया।
देवरिया (उत्तर प्रदेश), 24 सितंबर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार (23 सितंबर 2025) की सुबह एक स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। जब छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया, तो मनबढ़ों ने उसे पीटकर जान से मारने की धमकी दी। इस छात्रा से छेड़खानी के मामले ने पुलिस को हरकत में ला दिया है, और तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू हो गई है।
घटना का पूरा ब्योरा: मासूम पर मनचलों का कहर
सुबह के वक्त, जब सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा स्कूल के लिए निकली, तब बगल के गांव के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। छात्रा ने बताया कि ये युवक उसका पीछा कर रहे थे और अश्लील टिप्पणियां करते हुए छेड़खानी करने लगे। डरी-सहमी छात्रा ने जब इसका विरोध किया, तो उसका भाई मौके पर पहुंच गया। लेकिन मनचलों ने भाई को दबोच लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार दहशत में है।
पीड़ित भाई ने तुरंत सदर कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें उसने गांव के सुभाष जीत चौहान उर्फ मुलायम, धीरज चौहान और दीपू चौहान पर छेड़खानी, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।