देवरिया, 19 सितंबर 2025: एक युवती की जिंदगी को नर्क बनाने की कोशिश में लगा एक युवक अब पुलिस की गिरफ्त में आने वाला है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि दीपचंद नाम का युवक उसे प्रेम के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था। शादी का झांसा देकर अश्लील फोटो और ऑडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसने तेजाब फेंकने की धमकी दी और अब वीडियो वायरल कर जीवन बर्बाद करने की साजिश रच रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दीपचंद और दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दीपचंद उसके घर आता-जाता रहता था। उसे ग्वार समझकर मोबाइल पर बार-बार कॉल कर बहलाता-फुसलाता रहा। इसी दौरान उसने युवती की अश्लील तस्वीरें और रिकॉर्डिंग कर लीं। शुरुआत में शादी का वादा किया, लेकिन बाद में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने तेजाब से चेहरा और शरीर जलाने की धमकी दी। परेशान होकर युवती ने अपने माता-पिता को सब बता दिया। परिवार ने दीपचंद को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना।
अप्रैल 2025 में पीड़िता की शादी हो गई, लेकिन इससे दीपचंद का गुस्सा और भड़क गया। उसने युवती के पति और ससुराल वालों को जान-माल की धमकी दी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पिछले दो महीनों से युवती मायके में रह रही है, लेकिन आरोपी का पीछा नहीं छूटा। वह ब्लैकमेल कर पति को छोड़ने और खुद से शादी करने का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर दीपचंद ने अलग-अलग मोबाइल से वीडियो वायरल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धमकी दी।
घटना 16 सितंबर की रात 10 बजे की है, जब युवती शौच के लिए दरवाजे पर गई। पहले से घात लगाए दीपचंद और उसके दो साथी उसे दबोचने लगे। गलत नीयत से कपड़े फाड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपियों ने लात-घूंसे और थप्पड़ों से मारपीट की, जिससे युवती घायल हो गई। पीड़िता ने पुलिस से मेडिकल जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
रुद्रपुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फतेहपुर के रहने वाले दीपचंद और दो अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 76 (ब्लैकमेल), 115(2) (धमकी) और 351(3) (मारपीट) के तहत एफआईआर दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया, “पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।”