देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लगभग 9 बजे दोआबा के कई गांवों में रहस्यमय ड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ती देखी गईं। इन अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं को देखकर ग्रामीण अचंभित हो गए और उनमें चिंता बढ़ गई।
विशुनपुर बगही के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसमान में काफी ऊंचाई पर ड्रोन जैसी कोई चीज उड़ती हुई देखी। कुछ देर बाद ही ईश्वरपुरा गांव में भी ऐसी ही वस्तुएं दिखाई देने की खबरें आने लगीं।
जांच करने पर पता चला कि विशुनपुर बगही के अलावा ईश्वरपुरा, कोड़र, खोपा, पचरुखा, मांझा नरायन, लीलापुर और जगरनाथपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने रात में ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की है। कुछ ग्रामीणों ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया।
कुछ लोगों का मानना है कि ये हेलीकॉप्टर हो सकते हैं, लेकिन उनका तर्क है कि यदि 4-5 हेलीकॉप्टर एक साथ आते हैं, तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को होनी चाहिए। साथ ही, इन रहस्यमय ड्रोन जैसी दिखने वाली वस्तुओं से कोई आवाज नहीं आ रही थी, जो हेलीकॉप्टर से अलग है।
ग्रामीण पंकज सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, नितेश यादव, राम सागर कन्नौजिया, अनिल सिंह और हाजी अब्दुला सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गहन जांच की मांग की है, ताकि इन रहस्यमय उड़ने वाली वस्तुओं का सच सामने आ सके।