देवरिया, 16 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 की देर रात 8:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 12 फुट लंबा और लगभग 35 किलोग्राम वजनी विशालकाय अजगर गांव की मुख्य सड़क पर आ धमका। अजगर को देखकर ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। हालांकि, वन विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, लेकिन वन विभाग में माली के पद पर तैनात धर्मेंद्र कुमार और भानु ने ग्रामीणों के सहयोग से आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया।
घटना पचलड़ी डीह चौराहे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर रतनपुर गांव के मोड़ पर हुई, जो दोआबा क्षेत्र का मुख्य बाजार है और दिनभर भीड़-भाड़ वाला इलाका रहता है। रात 8:30 बजे अजगर दिखने के बाद 9:00 बजे तक ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस अजगर को शनिवार को गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में छोड़ा जाएगा।
रात 10:00 बजे तक स्मार्टखबरी टीम घटनास्थल पर मौजूद रही, लेकिन न तो एकौना पुलिस मौके पर पहुंची और न ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी। इसके बावजूद, ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से इस विशालकाय अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की। अजगर को पकड़ने में अनिल सिंह, जोगेंद्र सिंह, विब्बा, चंदन, नागेंद्र, राहुल, कृष्ण यादव, विजय प्रताप, प्रेम शंकर सिंह, मनीष सिंह, विशाल, गोपीनाथ, सन्नी कुमार, अमन सिंह, प्रदीप मद्देशिया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
यह घटना रतनपुर गांव की पानी की टंकी के पास हुई, जो एक भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है। अजगर के अचानक प्रकट होने से गांव में दहशत फैल गई थी, लेकिन ग्रामीणों की एकजुटता और त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।