देवरिया, उत्तर प्रदेश 25 जुलाई: जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां साले ने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना 20 जुलाई 2025 को अकटहिया उर्फ मटियारी गांव में हुई, जब गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अवधपुर (सनटोली) निवासी सतीराम और संदीप ने अपने जीजा सुनील पर लाठी, डंडे और ईंट से हमला बोल दिया। हमले में सुनील के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं, और हमलावरों ने गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से पीड़ित परिवार में दहशत है।
घटना की सूचना मिलने पर सुनील के पिता चोकट निषाद, जो स्वर्गीय पुजन के पुत्र हैं, ने 24 जुलाई 2025 को रुद्रपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की। चोकट ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटे सुनील घर पर थे, तभी दोनों साले बिना किसी उकसावे के पहुंचे और हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतीराम और संदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 352 और 351(3) के तहत FIR नंबर 0275 दर्ज की, जो 24 जुलाई 2025 को रात 7:39 बजे पंजीकृत हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है, लेकिन रुद्रपुर पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।