Breaking News: देवरिया में दो पहिया वाहन चोरी के बढ़ते मामले, पुलिस ने दर्ज की 5 FIR

यूपी के देवरिया में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में 5 अलग-अलग एफआईआर हुई दर्ज। यह सभी बाइक चोरी की घटना देवरिया सदर थाना क्षेत्र में हुई। जिससे पुलिस भी सकते में।

देवरिया, उत्तर प्रदेश: देवरिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों में यहां अलग-अलग स्थानों से चार दोपहिया वाहन चोरी होने के मामले सामने आए हैं, जिनकी एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

देवरिया में दो पहिया वाहन चोरी में हुआ इजाफा।

देवरिया में दो पहिया वाहन चोरी में हुआ इजाफा।

शौच करने गए, हुई स्प्लेंडर प्लस गायब।

घटना 1: अमरजीत कन्नौजिया, निवासी ग्राम खोराराम (जज साहब का टोला), अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP 52P 1066) से देवरिया आए थे। उन्होंने कुर्ना नाले के पास गाड़ी खड़ी की और शौच के लिए गए। जब लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बाजार से स्कूटी हुई चोरी।

देवरिया में बाजार से स्कूटी हुई चोरी।

घटना 2: एक अन्य मामले में, सदर कोतवाली क्षेत्र के पिंडरा चौरा के रहने वाले मैन्दुद्दीन राईनी, पुत्र सीताराम राईनी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि, मोतीलाल रोड स्थित सब्जी मंडी में स्कूटी  जिसका नंबर UP52BH5173 है, खड़ी की थी और कुछ देर बाद वापस आने पर वाहन गायब मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ और खुद तलाशने के बावजूद बाइक का कोई पता नहीं चला। मजबूर होकर उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

देवरिया सदर हॉस्पिटल से दो पहिया वाहन हुआ चोरी।

देवरिया सदर हॉस्पिटल से दो पहिया वाहन हुआ चोरी।

घटना 3: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत फखरपुर गांव के रहने वाले रमेश यादव, पुत्र प्रहलाद यादव ने बताया कि वह सदर हॉस्पिटल आये हुए थे। सुबह 09:30 बजे उनका पार्किंग में खड़ा दो पहिया वाहन UP52AU7238 चोरी हो गया।

रमेश यादव का कहना है कि अपनी गाड़ी को पार्किंग में ठीक से लगाया था, लेकिन जब लौटा तो बाइक नदारद थी। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

जिला कारागार से बाइक हुई गुम।

देवरिया जिला कारागार से बाइक हुई गुम

घटना 4: जिले के ही सिरौली थाना क्षेत्र के सरसा जंगल गाँव के रहने वाले कमलेश यादव, पुत्र बुद्धू यादव ने सदर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिला कारागार की स्थित पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ा किया था वापसी में जब पार्किंग स्थल पर आया तो गाड़ी मौजूद नहीं थी काफी खोज बिन किया बाद में तक हारकर पुलिस को सूचित किया जहां सदर  कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ।

महिला अस्पताल के सामने से उचक्कों ने उड़ाई बाइक ।देवरिया महिला अस्पताल के सामने से उचक्कों ने उड़ाई बाइक

घटना 5 : देवरिया में दोपहिया वाहन चोरी की पांचवीं वारदात महंथ देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज महिला अस्पताल के सामने घटित हुई बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर टोला के रहने वाले राजकुमार कुमार भारती ने घटना के संदर्भ में देवरिया सदर पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पत्र को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

Read Also Deoria News: चाचा की दरिंदगी, नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग परेशान

बाइक चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से आम जनता में डर और असुरक्षा का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इन मामलों पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और चोरी की गई गाड़ियों को बरामद किया जा सके।

पुलिस की प्रतिक्रिया

कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जनता से भी सतर्क रहने और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने की अपील की है। बाइक चोरी ही नही देवरिया में इन दिनों दिन दहाड़े चैन स्नैचिंग की घटना में बढ़ गई है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़े…

देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर न्याय दिलाया जाएगा। आम जनता को भी सावधानी बरतने और सुरक्षा उपाय अपनाने की जरूरत है, ताकि ऐसे अपराधों से बचा जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay connected with us

Latest Articles