देवरिया में बाइक सवार उचक्कों ने महिला से छीनी सोने की चेन, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश, देवरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जलकुंई रोड पर स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। यह घटना 26 मार्च 2025 को रात करीब 9:45 बजे की बताई जा रही है।

Read Also Deoria News: चाचा की दरिंदगी, नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के समय पीड़िता, जो कि चौथिया गांव की निवासी हैं, अपने पति और बच्चे के साथ स्कूटी पर सवार होकर साकेत नगर की ओर जा रही थीं। तभी कृष्णा नगर पूर्वी के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

चेन छीनने के बाद आरोपी तेज रफ्तार में खुर्रमपुर की ओर भाग निकले। पीड़िता के पति ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उचक्के तेज गति से निकल चुके थे।

पीड़िता ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पीड़िता ने पुलिस से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि शहर में अपराधियों के हौसले पस्त किए जा सकें।

इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay connected with us

Latest Articles