Smart Khabari की खबर का असर: एसडीएम रुद्रपुर ने कंबाइन मशीन कराया सीज। बता दे, आज दोपहर दोआबा के जगदीशपुर और भेलउर गांव के खेतों में भयंकर आग लग गई थी। जिससे 25 किसानों की 6 हेक्टेयर खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करा कंबाइन मशीन को कराया सीज।
उत्तर प्रदेश देवरिया (03 अप्रैल 2025): यूपी के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत एकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर और भेलउर गांव में गुरुवार दोपहर को गेंहूँ के खेतों में आग लग गई। दो घंटे बीत जाने के वावजूद जब आला अधिकारी मौके पर नही पहुंचे तो हमने इसे न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से जगह दी।
जानिए खबर वायरल होने के बाद क्या हुआ?
खबर वायरल होने के बाद लेखपाल, राजस्व टीम समेत तहसील के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां प्रथम दृष्टया जांच में ही हमारी खबर पर मोहर लग गई।
जिसमे बाद एक्शन में आए रुद्रपुर एसडीएम हरिशंकर लाल ने एकौना पुलिस को कंबाइन मशीन सील करने तथा ड्राइवर की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए एकौना पुलिस ने तत्काल ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही कंबाइन मशीन को भी सीज कर दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
एकौना थाना क्षेत्र के भेड़ी गांव के एक कंबाइन चालक बिना पुख्ता तैयारी के खेतों में गुरुवार की दोपहर गेंहू की कटाई कर रहा था। जहां चिंगारी से खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई। पलभर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि लगभग 6 हेक्टेयर खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई।
एसडीएम रुद्रपुर ने क्या कहा?
दोआबा में आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि, भेड़ी में एक कम्बाईन मशीन जिसका चेचिस नं० PAIN 913A19019 है। गेंहू की कटाई के दौरान चिंगारी चिंगारी निकलने से अचानक गेहूँ की खड़ी फसल में आग लग गई। उस दौरान मौके पर कंबाइन मशीन पर आग बुझाने के लिए कोई संशाधन नही था।
डीएम देवरिया ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर गेंहू की कटाई के सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए सख्त हिदायत दी थी कि कंबाइन मशीन का प्रयोग करने से पहले पर्याप्त पानी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र, बालू आदि रखकर खेतों में कंबाइंड मशीन चलाई जाए।
लेकिन चालक ने इसे गंभीरता से नही लिया जिस कारण दोआबा के सिवान में आग लग गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हमने डीएम को टैग करते हुए घटना की सूचना दी। जिसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, पुलिस व राजस्व कर्मी पहुंचे।
एसडीएम हरिशंकर लाल, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, राजस्व टीम के साथ मौक पर पहुंचे। घटनास्थल पर ही राजस्व टीम की उपस्थित में लेखपाल द्वारा घटना में नुकसान का आकलन करते हुए 25 किसानों की 6 हेक्टेयर गेहूँ की खड़ी फसल के नुकसान होने की बात कही। यहां पढ़ें पूरी खबर Breaking News: देवरिया में नहीं थम रहा है आग का कहर, दोआबा के सिवान में लगी आग।