देवरिया, 10 सितम्बर: जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में एक रुद्रपुर नाबालिग अपहरण मामला सामने आया है। एक दिव्यांग व्यक्ति की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसके ही गाँव के युवक ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पीड़ित के अनुसार, आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया है।
क्या है पूरा मामला? | रुद्रपुर नाबालिग अपहरण मामला
मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। पीड़ित अनुसूचित जाति का एक दिव्यांग व्यक्ति है। उसने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री, जो कक्षा 12 में पढ़ती है, 5 सितंबर 2025 को स्कूल जाने के बाद लौटी नहीं। खोजबीन करने पर पता चला कि उसके ही गाँव के आलोक कुमार उर्फ लड्डू (पुत्र रामप्रीत) ने अपने रिश्तेदार मिथुन (पुत्र रामछविला, निवासी ग्राम जंगल डोमरडीला) और परिवार के सहयोग से लड़की को भगा लिया है।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि जब उसने आलोक कुमार और उसके परिजनों से लड़की को वापस भेजने का अनुरोध किया, तो आरोपियों ने न सिर्फ इनकार किया, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी कह रहे हैं, “तुम्हारी लड़की अब तुमको वापस नहीं मिलेगी, उसे भूल जाओ। ज्यादा बोलोगे तो तुमको भी नस्तनाबूद कर देंगे।” पीड़ित का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं और उसे डर है कि कहीं वे उसकी बेटी की हत्या न कर दें।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शुरू की तलाशी
रुद्रपुर नाबालिग अपहरण मामला को गंभीरता से लेते हुए रुद्रपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने 9 सितंबर को आलोक कुमार उर्फ लड्डू, उसके परिजनों और मिथुन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3), 352, 61(2) और 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित परिवार में माहौल डरवाया
पीड़ित के अनुसार, उसकी बेटी के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिससे उससे संपर्क करना मुश्किल है। वह खुद दिव्यांग है और आरोपियों की धमकियों के बाद परिवार में डर का माहौल है। उसने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी बेटी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया जाए और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
पुलिस का आश्वासन
रुद्रपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने इस रुद्रपुर नाबालिग अपहरण मामला को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की सुरक्षा और बरामदगी इस मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नोट: यह खबर पुलिस रिपोर्ट और पीड़ित के बयान पर आधारित है। पुलिस जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी।